Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सी.ओ. एंड सी.सी. विभाग के एच.आर.डी. हाल में “रिडक्शन ऑफ़ कार्बन फुटप्रिंट इन कोक ओवन एंड कोल् केमिकलस” पर एक परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट वर्कशॉप (PIW) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोक ओवन एंड कोल् केमिकलस विभाग के 08 अधिशासी तथा 18 अनाधिशासी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित थे.
महाप्रबंधक (ई.सी.एस.) नवीन प्रकाश श्रीवास्तव ने बोकारो स्टील प्लांट मे कार्बन फुटप्रिंट की पूरी जानकारी दी तथा इसे कम करने मे सी.ओ.एंड सी.सी. विभाग की अहमियत पर प्रकाश डाला साथ ही सभी प्रतिभागियों से इसे हासिल करने के लिए उपयुक्त सुझाव देने का आग्रह किया |
इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक (सी.ओ. एंड सी.सी.) राकेश कुमार ने किया| अपने सम्बोधन मे मुख्य महाप्रबंधक (सी.ओ.एंड सी.सी.) ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सी.ओ. एंड सी.सी. विभाग मे इसे लागू करने के आज के कार्यशाला को बहुत ही उपयोगी बताया |
साथ ही सभी प्रतिभागियों को ग्रुप बनाकर चर्चा करने तथा एक कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया ताकि विभाग मे कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा सके |