Hindi News Politics

बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के लिए जिला प्रसाशन ने जारी की यह आवश्यक सूचना


Bokaro: 36-बोकारो विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जिला प्रसाशन ने सूचित करते हुए कहा है कि वर्तमान में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के द्वारा बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है, जिसमें मतदाता क सत्यता, मतदाता के पहचान पत्र को आधार से लिंक, मतदाता के फोटो को कलर में परिवर्तन किया जा रहा है।

प्रसाशन ने मतदाताओं से अपील कि है की आप अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाऐ साथ ही अपने पहचान पत्र के ब्लैक एण्ड व्वाईट फोटोग्राफ एवं खराब गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ का कलर फोटोग्राफ में परिवर्तन कर ले।

इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी Voter helpline App एवं वेबसाईट https://voterportal.eci.gov.in/ के माध्यम से प्रपत्र 6बी, जो वोटर कार्ड को आधार से लिंक एवं प्रपत्र 8, जो मतदाता के फोटोग्राफ को कलर मे परिवर्तन करने हेतु आॅनलाईन आवेदन या फिर बी0एल0ओ0/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित कर सकते है।

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने पर फर्जी वोटिंग रोकने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल शुरू की, जिससे चुनाव के समय देश में फर्जी वोटिंग के मामलों पर लगाम लगाई जा सके। इसको लेकर चुनाव आयोग ने देशभर में एक बड़ा अभियान चलाया, जो अभी भी चल रहा है। इसमें आप सभी मतदाताओं की सहभागिता अपेक्षित है, ताकि चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल किया जा सके।

बीएलओ द्वारा House 2 House के कार्य में 51.04 प्रतिशत ही मतदाता का सत्यापन-

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने पूर्व के बैठक में दिये गये घर-घर सत्यापन से संबंधित निदेश की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में श्री शेखावत द्वारा बताया कि बीएलओ द्वारा House 2 House के कार्य में 51.04 प्रतिशत ही मतदाता का सत्यापन किया गया है।

प्रपत्र 6 (नये मतदाता का नाम जोड़ना) में, वर्तमान में कुल 104 मतदान केन्द्र ऐसे है, जिसमें प्रपत्र 6 की संख्या 06 से कम है। वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने में मात्र 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही Black & White Image और Poor Quality Image के सुधार में प्रपत्र 8 की संख्या 5104 हुई है, जबकि कुल 105545 मतदाता के वोटर कार्ड ऐसे है, जिसमें मतदाता का ब्लैक एण्ड व्वाईट फोटोग्राफ है या खराब गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ है।

इस पर शेखावत ने सभी सुपरवाईजर को फटकार लगाते हुए आदेश दिया गया कि दिये गये लक्ष्य को 2 दिनों के अन्दर सम्पन्न किया जाय, अन्यथा संबंधित सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। पुनः दिनांक 14.08.2023 को अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!