Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र में मार्च, अप्रैल तथा मई महीने में निष्पादन के क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन एवं असाधारण योगदान करने के लिए चयनित कर्मियों को “बेस्ट इम्प्लाइज ऑफ़ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित करने के उद्देश्य से कार्मिक विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उल्लेखनीय है कि इस्पातकर्मियों द्वारा कार्यप्रणालियों में बेहतरी व नवीनता लाने, लाभप्रदता में सुधार के प्रयास, लागत नियंत्रण, नए टेक्नोलोजी का इस्तेमाल, ऑटोमेशन व डिजिटलाइजेशन इत्यादि की दिशा में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित करने के उद्देश्य से बीएसएल में इस योजना को लागु किया गया है जिसके तहत प्रत्येक माह ऐसे कर्मियों को “बेस्ट इम्प्लाइज ऑफ़ द मंथ” पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है.
कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, सम्बंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरीय अधिकारी तथा पुरस्कार के लिए चयनित कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे. आरम्भ में महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) बी के बाढ़िया ने कार्यक्रम में पुरस्कार योजना के बारे में जानकारी दी.
पुरस्कार पाने वालों में –
सीनियर ऑपरेटर/ऑपरेटिव (आरएमएचपी) बाल मुकुंद साहू, सीनियर ऑपरेटर /ऑपरेटिव(सिंटर प्लांट) रमेश कुमार मिश्रा, ऑपरेटर (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) मो. तनवीर आलम, ऑपरेटिव (एचआरसीएफ़) उत्पल कुमार, ऑपरेटर / टेक(सीआरएम-3) करुणामय प्रमाणिक, सीनियर टेक/ऑपरेटिव(ट्रैफिक) काशी नाथ प्रसाद , सीनियर ऑपरेटर/ ऑपरेटिव(विधि) अनूप नारायण प्रसाद, सीनियर ऑपरेटर /ऑपरेटिव(विधि) अनूप नारायण सिन्हा, सीनियर ऑपरेटर /ऑपरेटिव (सीओ एवं बीपीपी) शर्मेंद्र कुमार, सीनियर ऑपरेटर /ऑपरेटिव (ब्लास्ट फर्नेस) कुंदन कुमार सिंह, तकनीशियन (एसएमएस-1) रमेश कुमार, ऑपरेटर / टेक(हॉट स्ट्रिप मिल) प्रकाश चन्द्र सुंडी, ऑपरेटर / टेक(सीआरएम-3) श्री सुगदा किस्कू, एसीटी (ट्रैफिक) पशुपति प्रसाद, ऑपरेटर / टेक(कास्ट कंट्रोल) मनोज कुमार महतो, ओसीटी (कार्मिक गैर संकार्य-सेवाएं) इंदु कुमारी, ऑपरेटर सह टेक(आरएमपी) चन्द्र शेखर साहू, सीनियर टेक/ऑपरेटिव(ब्लास्ट फर्नेस) कृष्णा कुमार सिंह, ऑपरेटर(एसएमएस-2 एवं सीसीएस) मृत्युंजय कुमार, सीनियर ऑपरेटर/ऑपरेटिव (आरजीबीएस) फेकन साव, ऑपरेटर/टेक (सीआरएम-3) ललित नारायण सिंह, सीनियर टेक/ऑपरेटिव (जी एम-मैकेनिकल) मोकाई चन्द्र सिंह, सीनियर टेक/ऑपरेटिव (ओजी एवं सीबीआरएस) मनसा केवट, कंप्यूटर असिस्टेंट (वित्त एवं लेखा) संदीप सिन्हा शामिल हैं.
अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी,अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने “बेस्ट इम्प्लाइज ऑफ़ द मंथ” अवार्ड प्राप्त करने वाले कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा प्रत्येक कर्मी को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.