Hindi News

Road Safety meeting: सेक्टर 11 होते हुए धनबाद की ओर जाने वाली बड़ी गाड़िया अब टॉल गेट होकर जाएंगी, 430 लाइसेंस रद्द


Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता मे संपन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे दुर्घटना को दूर करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं।

सड़क दुर्घटना न हो इसके लिए चिन्हित जगहों पर रंबल स्ट्रिप तथा स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। घुमावदार मोड़ एवं महत्वपूर्ण चौक चौराहों जहाँ पर गाड़िया चौतरफा क्रॉस करती है वहां हाई मास्ट लाइट लगाए जाएंगे। शहर के अंदर बेवजह स्पीड ब्रेकर को हटाने को कहा गया है।

समिति के सदस्यों द्वारा मामला उठाया गया की फॉरलेन के समीप जब्त की गई गाड़िया लगाने से जाम की स्थिति बनी रहती है जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए निदेश दिया की जहाँ जहाँ मुख्य सड़क के किनारे जब्त की गई, खराब गाड़ी खड़ी है उसे स्थल चिन्हित कर हटवाना सुनिश्चित करेंगे।

प्रमुख भीड़ भाड़ इलाके एवं विद्यालयों के समीप साइन बोर्ड लगाने का निदेश दिया गया है। सड़क दुर्घटना मे घायलों भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा वहीं बेहतर इलाज हेतु वाले चिकित्सा कर्मी को सम्मानित किया जायेगा।

हेलमेट जाँच मे कमी दिखी है जिसे तेज करने को कहा गया है। सड़क किनारे बेचे जा रहे हेलमेट की गुणवता की भी जाँच करने का निदेश दिया गया। सेक्टर 11 होते हुए धनबाद की ओर जाने वाली बड़ी वाहने अब टॉल गेट होकर प्रवेश करेंगे। सेक्टर 11 होकर छोटी वाहनों को जाने की अनुमति होगी।

कुछ व्यस्त जगहों जैसे बारी कॉपरेटिव, जोधाडीह मोड़, बालीडीह मे फुटओवर बनाने के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

विभिन्न मामलों मे कुल 430 लाइसेंस को रद्द कर दिया गया। जनवरी 2022 से जून 2022 तक हिट एंड रन के 69 मामले मे से 27 का निष्पादन किया जा चुका है जबकि 17 का बीमा कम्पनी को भेजा जा चुका है। शेष भी प्रक्रिया मे है। वहीं आपदा के तहत 100 मामले मे से 15 का निष्पादन किया जा चुका है तथा शेष की प्रक्रिया चल रही है। माह जून 2022 मे परिवहन विभाग द्वारा कुल सात लाख चालीस हजार रुपये का दंड शुल्क वसूला गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!