Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार बोकारो स्टील प्लांट द्वारा निर्धन परिवार के विद्यार्थियों के लिए संचालित विद्यालयों बोकारो स्टील कल्याण विद्यालय सेक्टर-3 डी (बालक एवं बालिकाओं के लिए) तथा बोकारो स्टील बालिका विद्यालय सेक्टर- 9 बी (केवल बालिकाओं के लिए) में सत्र 2022-23 के लिए प्रथम वर्ग में नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है.
इसके लिए पंजीयन सह आवेदन पत्र सम्बंधित विद्यालय में 31 मार्च तक नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे. इन विद्यालयों में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 31 मार्च तक जमा कर सकते है. प्रत्येक विद्यालय में कुल सीटों की संख्या 40 है.
बोकारो शहरी/परिक्षेत्र के निर्धन गैर बीएसएल(बीएसएल आश्रित को छोड़कर) के बच्चों का नामांकन प्रथम वर्ग में सत्र 2022-2023 के लिए झारखंड सरकार द्वारा निर्गत बीपीएल कार्ड अथवा आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड के आधार पर लाटरी ड्रा द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया से किया जाएगा.
प्रथम वर्ग में नामांकन के लिए बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2022 को कम से कम 5 वर्ष एवं अधिक से अधिक सात वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विद्यालय से संपर्क किया जा सकता है.