Hindi News

सभी दिव्यांगजनों का बनेगा यूडीआइडी कार्ड, इन जगहों पर विशेष शिविर का किया जा रहा आयोजन


Bokaro: राज्य सरकार ने शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जहां मेडिकल बोर्ड आन स्पाट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करेगी। साथ ही, टीम द्वारा मौके पर ही दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड जारी करने के लिए आवेदन प्रपत्र भरे जा रहे हैं। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को कहा।

उपायुक्त ने दिव्यांगजनों से अपील किया है कि वह प्रखंडों में आयोजित होने वाले शिविरों में शामिल हो,जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है उनका जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा और उनका यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा और जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र है उनको सीधे यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा।

दिव्यांगजन शिविरों में शामिल होने व अन्य जानकारी के लिए अपने स्थानीय स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों से संपर्क कर सकते हैं। विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे अपने विद्यालय के शिक्षक से संपर्क करें। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को दिव्यांगजनों को सहयोग करने के लिए जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है।

इन तिथियों को लगाया जाएगा शेष शिविर

विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन 12 मार्च से ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है, जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा। शेष इन तिथियों को शिविर लगेगा। जिसमें जरीडीह प्रखंड में 25 मार्च को, कसमार प्रखंड 26 मार्च को, पेटरवार प्रखंड में 27 मार्च को, गोमिया प्रखंड में 28 मार्च को, नावाडीह प्रखंड में 29 मार्च को, बेरमो प्रखंड में 30 मार्च को एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 31 मार्च को विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

चंदनकियारी में विशेष दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

निर्धारित तिथि के अनुसार गुरुवार को चंदनकियारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। मेडिकल बोर्ड ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया एवं यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!