Chandankyari: क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के पूर्व स्टाफ सदस्य विक्की कुमार प्रसाद के खिलाफ चंदनक्यारी थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ किया गया है। विक्की पर आरोप है कि कंपनी में नहीं रहते हुए भी वह महिलाओं से लोन की क़िस्त ले रहा था.
शिकायतकर्ता, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के चंदनकियारी ब्रांच के मैनेजर राजदेव रजक, ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले काम से निकाले जाने के बावजूद विक्की कर्मचारी बनकर महिला कर्जदारों से कर्ज की किस्त वसूल कर निजी लाभ कमा रहा था.
महिलाओं को पता चलने पर उन्होंने विक्की को पकड़ लिया और कंपनी के मैनेजर को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गईऔर विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया। विक्की बोकारो जिले के दुग्धा थाना क्षेत्र के दुग्ध गांव के रहने वाला हैं। वह अपने पर लगे आरोप को बेबुनियाद बता रहा है।
Report by Sanjay Mahatha