English News

Every BSL worker should play the role of quality ambassador: director incharge


Bokaro:  The steel major Bokaro Steel Plant (BSL) celebrated World Quality Day on Thursday. Director-incharge of BSL, Amarendu Prakash hoisted the quality flag and administered the quality oath to the group of officers in a program organized at the Ispat Bhawan Complex here.

In his address, Director-in-charge Amarendu Prakash said that quality should really be a part of our functioning and every worker should play the role of quality ambassador. It is noteworthy that this year, the theme of World Quality Day celebration is ‘Creating Customer Value’.

Director in-charge (Medical and Health Services) Dr. AK Singh, Executive Director (Projects) and Additional Charge (Personnel and Administration) R Kushwaha and other senior officers were present in the function. BSL is a unit of Steel Authourity of India Limited (SAIL).

Director incharge of BSL, Amarendu Prakash administering quality oath to officials at Ispat Bhawan on Thursday.

The World Quality Day is celebrated worldwide in the month of November every year. It is celebrated on the second Thursday in the month of November. This year it falls on November, 12. The day is observed all over the world, mostly by people belonging to the corporate and commercial sector to emphasise on the importance of quality in the work, said Manikant Dhan, BSL spokesperson.

He added that “for any business to survive and grow, a satisfied and happy customer is of utmost importance.  Hence proper quality and standards of good or services should be maintained. We celebrate the day by organising and taking part in several activities for firm’s growth and development”.

———————————————————-

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने गुणवत्ता ध्वज फहराया

बोकारो इस्पात संयंत्र में आज गुरुवार को विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर इस्पात भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने गुणवत्ता ध्वज फहराया और उपस्थित समूह को गुणवत्ता शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ ए के सिंह, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) तथा अतिरिक्त प्रभार (कार्मिक एवं प्रशासन) आर कुशवाहा और अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विश्व गुणवत्ता दिवस की पृष्ठभूमि की जानकारी दी. अपने उदबोधन में निदेशक प्रभारी ने कहा कि गुणवत्ता वास्तव में हमारी कार्यप्रणाली का हिस्सा होना चाहिये और प्रत्येक कर्मी को गुणवत्ता अम्बेसेडर की भूमिका निभानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विश्व गुणवत्ता दिवस का केन्द्रीय विषय क्रियेटिंग कस्टमर वैल्यू तय किया गया है तथा नवम्बर माह गुणवत्ता माह के तौर पर मनाया जा रहा है. (Content issued by BSL, chief of communication, Manikant Dhan).

—————————————————–

सुरक्षा के प्रति रोकोटोको प्रणाली को विकसित करें कर्मीश्रीमती टोप्पो

व्यवहार आधारित सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL ) में कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में व्यवहार आधारित सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक(एचआरडी) डी आर टोप्पो और अन्य कर्मी उपस्थित थे. टोप्पो ने कर्मियों से कार्यस्थल पर कार्य करते समय व्यवहार आधारित सुरक्षा के सिद्धांतो को अपनाते हुए सहकर्मियों में सुरक्षा के प्रति रोको-टोको प्रणाली को विकसित करने की अपील की.
कार्यक्रम में प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता महाप्रबंधक(टीबीएस) एस के सिंह ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीबीएस अव्जर्वर के कार्य करने के तरीके, उनके कार्य करने के तरीके तथा डाटा कलेक्ट करने के तरीके के बारे में बताया. द्वितीय सत्र में वरीय प्रबंधक(सुरक्षा) मनोज कुमार ने बीबीएस अव्जर्वरकार्ड भरे गए डाटा को ऑन लाइन भरने के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम के समापन सत्र में आयोजित समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक(सुरक्षा) विकास गुप्ता ने कर्मियों से बीबीएस को अपनाकर दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता करने की अपील की. (Content issued by BSL, chief of communication, Manikant Dhan).

———————————————

बीएसएल में समृद्धि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

बीएसएल में समृद्धि क्विज प्रतियोगिता

बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में बीएसएल में कार्यरत महिला अधिकारियों के लिए समृद्धि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) बी एस पोपली सहित विभिन्न विभागों के महिला प्रतियोगी उपस्थित थी. प्रतियोगिता के लिखित दौर में 11 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें से 6 टीमों का चयन स्टेज राउंड के लिया गया. प्रतियोगिता के अंतिम दौर में दो टीमों को विजेता घोषित किया गया जो सेल स्तर पर होने वाले ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम में उप प्रबंधक(कार्मिक) तनु प्रिया, उप प्रबंधक(एमटीबी) जी स्नेहा राजू तथा द्वितीय स्थान पाने वालों में उप प्रबंधक(कार्मिक) अंकिता देव, सहायक प्रबंधक(कार्मिक) सोनाक्षी प्रिया शामिल थी. प्रतियोगिता के दौरान महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) नीता बा ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई. प्रतियिगिता के अंत में स्टेज राउंड में भाग लेने वाले 6 टीमों के सदस्यों को मुख्य अतिथि भौमिक द्वारा सम्मानित किया गया.  (Content issued by BSL, chief of communication, Manikant Dhan).

———————————————-

महिला समिति ने क्या उपहार वितरण

महिला समिति ने क्या उपहार वितरण

महिला समिति बोकारो द्वारा संचालित स्वावलंबन केंद्र में दीपावली के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला समिति की उपाध्यक्षगण रूपम सिंह तथा शुभ्रा साहा द्वारा स्वावलंबन केंद्र के कर्मियों के बीच उपहार एवं मिठाइयां वितरित की गई. इस अवसर पर महिला समिति की अन्य सदस्यगण निरजा सिंह, अनीशा लाल, रत्ना सिंह, सुनीता भारती, लक्ष्मी रेड्डी, पुष्पा भारती एवं सुषमा कुमार उपस्थित थी. (Content issued by BSL, chief of communication, Manikant Dhan).

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!