Bokaro: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बोकारो के सेक्टर 3 में स्वयंसेवकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र में चरित्र निर्माण, एक अच्छा नागरिक कैसे बनें और राष्ट्र, पर्यावरण और समाज के प्रति स्वयंसेवक का दृष्टिकोण क्या होना चाहिए जैसे विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम के दौरान भागवत ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाए। उन्होंने फल वाले वृक्ष लगाने का सुझाव दिया ताकि न केवल मनुष्यों को बल्कि अन्य जीवों को भी लाभ हो। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उन्होंने आरएसएस की प्रतिबद्धता और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया।
19 जून को सत्र के लिए झारखंड पहुंचे भागवत 22 जून तक रहेंगे। बताया जा रहा है कि 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड और बिहार से कुल 409 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं, जिसका समापन 26 जून को होगा। बोकारो प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण सत्र के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x