Bokaro: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार 10 जनवरी से आगामी 28 फरवरी तक जिले में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसकी जानकारी मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) श्री कुलदीप चौधरी ने दी। वह समाहरणालय सभागार में संवाददाताओं को जानकारी दे रहें थे।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कैप सर्वे कराया गया था। जिसमें यह तथ्य सामने आया था कि आम लोगों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जो जागरूकता का स्तर होना चाहिए था वह नहीं है। इसलिए आयोग ने पूरे देश में ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पूरे जिले में भी ईवीएम जागरूकता अभियान आयोजित होगा। उन्होंने जिले के मतदाताओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों से भी अपील की है कि वह ईवीएम जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार – प्रसार करें साथ ही,अपनी सक्रिय सहभागिता भी दिखाएं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम/अभियान के तहत जिला मुख्यालय (जिला उद्योग केंद्र परिसर) एवं दोनों अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय (चास/बेरमो) में ईवीएम – वीवीपैट जागरूकता केंद्र स्थापित किया जाएगा। वहीं,जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बीएलओ को भी थ्री डी ईवीएम-वीवीपैट की तस्वीर उपलब्ध कराया जाएगा,जिसके माध्यम से बीएलओ मतदाताओं को ईवीएम के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के तहत लोगों को ईवीएम मशीन, मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट आदि के बारे में विस्तार से व्यवहारात्मक जानकारी दी जाएगी।
इससे पूर्व,समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हें कार्यक्रम/अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सभी पार्टी प्रतिनिधियों बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची जिला को उपलब्ध कराने एवं अभियान में उनके सक्रिय सहभागिता की बात कहीं।
उधर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से कार्यक्रम/अभियान की रूप रेखा/रूट चार्ट, कार्यक्रम स्थल के संबंध में जानकारी दी।
पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खुला ईवीएम वेयर हाउस
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैंप टू स्थित वेयर हाउस का ताला खोला गया। इस दौरान आयोग के दिशा- निर्देशानुसार/प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ईवीएम जागरूकता अभियान में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम-वीवीपैट को निकाला गया।