Bokaro: जिला उत्पाद विभाग को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब निर्मित चंडीगढ़ में वैध बिक्री के लिए नामित विदेशी शराब की 1046 पेटियां को उत्पाद विभाग ने देर रात पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कांड्रा में छापामारी कर एक गोदाम से बरामद किया। गोदाम बोकारो-पुरुलिया राजमार्ग एनएच-32 के किनारे स्तिथ था। Video :
बताया गया कि बरामद शराब की कीमत (झारखंड सरकार की दर के अनुसार) 90 लाख रुपये है। जांच में शराब बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी जुताई जा रही है। उत्पाद विभाग के अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे है कि यह स्टॉक यहां तक कैसे पहुंचा और आरोपी उसका क्या करने वाले थे।
उमा शंकर सिंह, सहायक उत्पाद विभाग, बोकारो ने शुक्रवार को कहा कि हम गैरकानूनी कृत्य में शामिल आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं और उन्हें शीघ्र पकड़ लेंगे।
उन्होंने बताया कि चार अलग-अलग ब्रांडों की 9345 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। जो पंजाब की है और चंडीगढ़ में वितरित की जानी थी। इंस्पेक्टर संजीत देव के नेतृत्व में सतर्क टीम ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।