Bokaro: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्याय सदन बोकारो के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि आज सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तालुका स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बोकारो सिविल कोर्ट परिसर एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में 17985 वादो का निपटारा हेतु रखा गया, जिसमें 8779 वादों का निष्पादन किया गया। इन वादों के निष्पादन हेतु बोकारो सिविल कोर्ट परिसर में 09 एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में 04 बेंच का गठन किया गया था।
■ महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने एवं पैसे की बर्बादी से बचाता है –
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। लोगों मे प्रेम, शाति, समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है। नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है।
■ लोक अदालत में 8779 वादों का निष्पादन किया गया-
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले के निपटारे के लिए जिले में कुल 13 बेंच का गठन किया गया है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17985 वादो का निपटारा हेतु रखा गया, जिसमें 8779 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल 8 करोड़ 99 लाख 33 हजार 843 रुपये समझौता राशि जमा किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत बोकारो कौशल किशोर झा, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय महेंद्र प्रसाद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो योगेश कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम धीरज कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो दिव्या मिश्रा, डालसा सचिव लूसी सोसेन तिग्गा, अनुमंडलीय न्यायीक दंडाधिकारी रवि कुमार भास्कर सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी विभागों के कर्मी एवं न्यायालय विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।