Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: सॉफ्टवेयर डेवलपर रंजीत कुमार सहित 9 अधिकारियों को ‘एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर’ अवार्ड


Bokaro: बीएसएल में प्रत्येक तिमाही (क्वार्टर) के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम की शुरुआत की गई है. इसके प्रथम संस्करण का पुरस्कार वितरण समारोह निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बीएसएल अतनु भौमिक की उपस्थिति में बोकारो निवास में आयोजित किया गया. 

सीएंडआई टी विभाग के वरीय प्रबंधक रंजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में बीएसएल और झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के कुल 9 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. निदेशक प्रभारी भोमिक ने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई दी.

इन अधिकारियों को मिला अवार्ड 

एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड प्राप्त करने वालों में गुआ ओर माइंस के सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रकाश चंद्रा, बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक(इटीएल) प्रवीण, पीपीसी एन्ड एससी विभाग के सहायक महाप्रबंधक कुमार गौरव, सीएंडआई टी विभाग के वरीय प्रबंधक रंजीत कुमार, एसएमएस-2 एंड सीसीएस विभाग के वरीय प्रबंधक रवि भारद्वाज, एसएमएस -2 एंड सीसएस विभाग के प्रबंधक दीपक कुमार बेहेरा, हॉट स्ट्रिप मिल के प्रबंधक राहुल रंजन पंडा, सीआरएम -1,2 के प्रबंधक रवि भूषण कुमार तथा स्टोर्स विभाग के प्रबंधक गौरव कुमार शामिल थे.

कौन है बीएसएल के सॉफ्टवेर डेवलपर रंजीत कुमार ?सॉफ्टवेयर डेवलपर रंजीत कुमार ने बहुत कम दिनों में बीएसएल में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बीएसएल को डिजिटली मजबूत करने में रंजीत कुमार का अहम योगदान है। बीएसएल प्लांट में डिजिटल क्रांति लाने के लिए विख्यात रंजीत कुमार अपने काम के चलते सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के चेहते है। रंजीत ने बीएसएल के उत्पादन से जुड़े कई प्रक्रियाओं को मोबाइल एप्प और ऑनलाइन करके उसपर मॉनिटरिंग को मजबूती प्रदान की है।

सीएंडआईटी विभाग के पहले रंजीत कुमार कई सालो तक बीएसएल के पीपीसी प्रोडक्शन प्लानिंग कण्ट्रोल विभाग में सेवा दे चुके है। इन्हे बीएसएल के आलावा सेल के दूसरे यूनिट और प्लांट में सॉफ्टवेयर सम्बन्धी मसलो पर कार्य करने भेजा जाता है।

रंजीत कुमार को यह अवार्ड क्लाउड आधारित सेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म के साथ इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की रिपोर्ट को होस्ट करने के लिए प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) नामक क्लाउड आधारित केंद्रीकृत मंच तैयार करने के लिए दिया गया है। यह लेवल I, लेवल II, लेवल III, लीगेसी सिस्टम के साथ-साथ SAP से डेटा को एकीकृत कर सकता है। इसमें किसी भी उपयोगकर्ता विभाग द्वारा विभिन्न जानकारी एकत्र करने के लिए डेटा एंट्री फॉर्म शामिल हो सकते हैं, जिनका आसानी से विश्लेषण किया जा सकता है। इसमें उपलब्ध डेटा के लिए डैशबोर्ड भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कण्ट्रोल और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरुप दिया जा रहा है. सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

कार्यक्रम का समन्वयन वरीय प्रबंधक (कार्मिक) जतिन भाटिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) पौशाली सेन ने किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!