Crime Hindi News

अधिकारियों के होश उड़े ! 100 पाइपर्स जैसी महंगी शराब की नकली बोतलें जब्त, मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़


Bokaro: सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार और बुधवार की रात के घने अंधेरे में औलगढ़ा ग्राम में छापेमारी कर एक नकली शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया, जो जिले में अवैध शराब के व्यापार को लेकर बड़ा खुलासा है। यह फैक्ट्री खुलेआम पंचायत सचिवालय के निकट संचालित की जा रही थी, जहां 100 पाइपर्स और ब्लेंडर्स प्राइड जैसे प्रीमियम ब्रांड्स की नकली शराब तैयार की जा रही थी।20 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब और सामग्री जब्त
छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य की तैयार अवैध विदेशी शराब और उससे जुड़ी निर्माण सामग्री जब्त की। अधिकारियों के अनुसार, नकली शराब बनाने की सामग्री पश्चिम बंगाल से मंगाई जाती थी और तैयार माल झारखंड और बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाता था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

रात 9.30 बजे से 1.30 बजे तक चला अभियान
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश और सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। जिला उत्पाद बल की टीम ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत औलगढ़ा गांव में पंचायत भवन के निकट एक निर्माणाधीन मकान पर रात्रि 9.30 बजे से तड़के 1.30 बजे तक छापेमारी कर मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।

तीन लोगों की संलिप्तता उजागर
यह अवैध फैक्ट्री नेपाल महतो के निर्माणाधीन मकान में संचालित हो रही थी, जिसका संचालन अंकित सिंह और राहुल माहथा कर रहे थे। फैक्ट्री की देखरेख कशीयटांड़ निवासी गौतम गोप कर रहा था। सभी आरोपियों पर झारखंड उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

भारी मात्रा में शराब और नकली सामग्री जब्त
मौके से कुल 60 पेटी (करीब 556 लीटर) विदेशी शराब जब्त की गई, जिसमें 100 पाइपर्स की 19, ड्रीमर प्रीमियम व्हिस्की की 188, रॉयल स्टैग की 35, रॉयल चैलेंज की 167, इम्पीरियल ब्लू की 516, आइकोनिक व्हाइट की 4 और ब्लेंडर्स प्राइड की 6 बोतलें शामिल हैं। इसके अलावा, शराब निर्माण में प्रयुक्त 50 लीटर कलर्ड स्पिरिट, 25 लीटर कैरामेल, 500 एमएल के 12 यूनिट फ्लेवर, 55 बोरा खाली बोतलें, ढक्कन, नकली स्टिकर और झारखंड सरकार के फर्जी होलोग्राम भी जब्त किए गए।

छापेमारी दल में कई अधिकारी शामिल
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, महेश दास और उत्पाद विभाग बल की टीम शामिल रही। सभी ने मिलकर यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे इलाके में चल रहे अवैध शराब निर्माण पर करारा प्रहार हुआ है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

#Bokaro, #FakeLiquor, #MiniFactory, #IllegalLiquor, #LiquorRacket, #JharkhandNews, #FakeBrands, #OfficialsShocked, #LiquorSeizure, #BlendersPride, #100Pipers, #FakeLiquorBust, #FakeWhiskey, #LiquorScam, #JharkhandUpdates, #BokaroNews

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!