Bokaro: बोकारो उत्पाद विभाग ने जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह स्थित बंद क्रेशर में अवैध नकली शराब से भरी एक ट्रक जब्त किया है। इस ट्रक में 1100 बोतल अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपए बताया जा रहा है।
आरोपियों की तलाश जारी
छापेमारी के समय न तो ट्रक ड्राइवर मौजूद था, न ही क्रेशर का मालिक या शराब तस्कर। उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही क्रेशर मालिक का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
बिहार चुनाव में खपाने की थी योजना
सूत्रों के अनुसार, यह नकली शराब बिहार चुनाव के दौरान वहां खपाने की योजना के तहत रखी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि शराब माफिया इसे समय से पहले लोगों के ध्यान में आए बिना खपाना चाहते थे।
उत्पाद विभाग की कार्रवाई
बोकारो उत्पाद विभाग के अधिकारी विजय कुमार पाल ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। विभाग का कहना है कि अवैध शराब के साथ जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

