Bokaro : पुलिस की एक स्पेशल टीम ने आभूषण ठगी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक ने खुद को अधिकारी बताकर धनबाद की एक महिला से सोने के जेवरात और नकदी की ठगी की थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पिघला हुआ सोना, नकद रुपये और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सेक्टर-4 थाना में 16 दिसंबर को धनबाद जिले के कतरासगढ़ निवासी अंजली सिन्हा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक (SP) हरविंदर सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को सेक्टर-4 स्थित आदित्य होटल के पास आरोपी संकल्प कुमार उर्फ गोलू ने छलपूर्वक महिला से जेवरात और 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था।

एसपी बोकारो ने बताया कि बोकारो और पटना की तकनीकी शाखा के सहयोग से एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसके बाद आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर पटना जिले के फतुहा स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 22.72 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद किया गया। इस मामले में ज्वेलरी दुकानदार सूर्यकांत सोनी (23) को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस हरविंदर सिंह के अनुसार, संकल्प कुमार के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह बैंक मैनेजर, एयरफोर्स अधिकारी या सचिवालय कर्मी बनकर महिलाओं को झांसे में लेता था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1.75 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

