Crime Hindi News

Bokaro में महिला चोर सक्रिय: चुपचाप घरों में घुसकर करती हैं चोरी


 

Bokaro: शहर में इन दिनों महिला चोर सक्रिय हुई है। पुलिस को इन चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी के जरिए मिल गई हैं, लेकिन अभी तक वे पकड़ में नहीं आई हैं। इन चोरों ने पिछले कुछ दिनों में दो घरों में चोरी की है। रविवार को सिटी थाने की टीम ने इनकी खोज में कई जगह छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि महिला चोर अधिकतर सेक्टरों में घूम रही है। ये महिलाएं चुपचाप घरों में घुसती हैं और चोरी करके निकल जाती हैं। अगर कोई इन्हें देख लेता है, तो ये बहाना बना देती हैं। महिला होने के कारण लोगों को उन पर शक भी नहीं होता। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सेक्टर 2बी में 8 लाख की चोरी
शनिवार को सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2बी के निवासी एसएन पांडेय के घर में दो महिलाएं घुसीं और 8 लाख रुपये की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गईं। एसएन पांडेय बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। घटना के समय वे दूध लेने गए थे, और उनकी पत्नी दिव्या पांडेय किचन में काम कर रही थीं। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

महिलाओं ने कैसे दिया अंजाम?
पांडेय के लौटने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल खोजा तो नहीं मिला। जब उन्होंने अपनी पत्नी से उसे खोजने में मदद मांगी, तो पता चला कि उनका पर्स भी गायब है, जिसमें 15 हजार रुपये, तीन चेन, चार चूड़ी, एक कान की बाली, अंगूठी और अन्य आभूषण थे। चोरी का कुल मूल्य लगभग 8 लाख रुपये था।

पुलिस की जांच
गृहस्वामी ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर आरोपी महिलाओं पर नजर पड़ी। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

दो दिन पहले चास में भी हुई चोरी
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चास के वंशीडीह तारानगर निवासी चंदन ठाकुर के घर में दो युवतियां घुसी थीं और सोने का लॉकेट व मोबाइल लेकर फरार हो गई थीं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद सेक्टर दो में फिर से इस तरह की घटना और घट गई।

Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!