Bokaro: जिला प्रशासन ने उपायुक्त अजय नाथ झा के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप नंबर के मामले को गंभीरता से लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबत बीएस सिटी थाना और चास थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दो थानों में दर्ज हुई प्राथमिकी
बीएस सिटी थाना में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और चास थाना में चास प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आवेदन दिया गया है। दर्ज मामलों में कहा गया है कि फर्जी अकाउंट के जरिए आम लोगों को ठगने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी का आश्वासन
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे फर्जी अकाउंट बनाने वाले ठगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आमजन से प्रशासन की अपील
उपायुक्त अजय नाथ झा ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल और सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ही भरोसा करें। किसी भी संदिग्ध जानकारी पर तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें।
