Hindi News

Vedanta ESL पर 3 मजदूरों के मौत के मामले में FIR दर्ज़, डीसी ने भी तीन-सदस्यीय जाँच समिति बनाई


Bokaro: जिला पुलिस ने बुधवार शाम लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले तीन श्रमिकों की मौत के मामले में वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta-ESL) के प्रबंधन और थिसेनक्रुप एलेवेटर कंपनी के संवेदक के खिलाफ सियालजोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक के परिजन, जो शिकायतकर्ता थे, ने सियालजोरी पुलिस थाने में अपनी शिकायत में ईएसएल की ओर से लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने घटना की जांच के लिए तीन-सदस्यीय कमेटी गठित की है। समिति ईएसएल स्टील प्लांट के अंदर घटनास्थल का दौरा करेगी और घटना की पूरी जांच कर मामले में रिपोर्ट देगी। जिसके आधार पर आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत हैं।उनके साथ सहायक श्रम आयुक्त हरेंद्र सिंह और कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मुंडा टीम में हैं। हालांकि, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ, एन एल वट्टे ने डीसी से मुलाकात कर उन्हें घटना और कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई राहत और मुआवजे के बारे में बताया है।

पुरोषत्तम कुमार सिंह, सब-डिविसिनल पुलिस अधिकारी (SDPO), चास ने कहा कि “ईएसएल स्टील लिमिटेड के प्रबंधन और थिसेनक्रुप लिफ्ट कंपनी के ठेकेदार और अन्य के खिलाफ सियालजोरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज़ कि गई है। तीन श्रमिकों की मौत के मामले में दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए / 34 के तहत FIR दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने ईएसएल प्रबंधन और ठेकेदार पर सुरक्षा चूक और लापरवाही का आरोप लगाया है”।

एसपी बोकारो, चंदन झा ने भी कहा कि “घटना में पुलिस जांच शुरू हो चुकी है”। चंदनक्यारी प्रखंड स्थित Vedanta ईएसएल स्टील प्लांट में सोमवार की शाम तीन मजदूरों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये थे। यह घटना ईएसएल स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-2 में निष्क्रिय लिफ्ट को बदलने के हो रहे काम के दौरान घटी। मृतक लिफ्ट के शीर्ष पर थे, जो 29 मीटर ऊंचाई से जमीन पर गिर गया और उनकी मौत हो गई। नीचे खड़े दो अन्य मजदूरों को हलकी चोट आई है।

Vedanta ईएसएल के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने कहा कि इस दुर्घटना से जुड़े सभी तथ्यों की पूर्ण और निष्पक्ष जांच के लिए वेदांता-ईएसएल के प्रबंधन द्वारा एक स्वतंत्र जांच समिति भी गठित की गई है। उन्होंने कहा, “ईएसएल परिसर में थायसेंक्रुप एलेवेटर कंपनी के तीन कर्मचारियों की दुखद मौत से हमारा पूरा प्रबंधन काफी हतप्रभ है।”

इसको भी पढ़े –   http://Vedanta-ESL Steel Plant: 29 मीटर की ऊंचाई पर लिफ़्ट के ऊपर काम कर रहे थे मरने वाले तीनो मज़दूर https://currentbokaro.com2021/09/28/vedanta-esl-steel-plant-was-working-on-the-lift-at-29-meters-height-the-three-workers-who-died/


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!