Bokaro : शहर के सेक्टर -9/A रोड के आवास संख्या 762 में भीषण आग लग गई। आग उस समय लगी जब घर में कोई भी नहीं था। गृह स्वामी ताला बंद कर किसी काम से बाहर गए हुए थे। क्वार्टर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है और आग पर काबू पाया। चुकी आग तीसरे तल्ले पर लगी थी दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी जद्दोजहत करना पड़ा। घटना के वक़्त सैकड़ो की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए थे।
बताया जा रहा है कि आग बुझाने में करीब तीन घंटे लगे। राज्य सरकार का एक दमकल और बीएसएल के दो दमकल आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचे थे। बोकारो फायर स्टेशन के राजाराम मोहंती, प्रदीप केरकेट्टा और अमरजीत सिंह ने तीसरे माले पर लगी आग को बुझाने में गजब का जज्बा दिखाया। खतरे की परवाह किये बिना नाजुक जगहों पर खड़े होकर लगातार पानी मारते रहे, लोगो ने इसकी खूब तारीफ की।
अभी तक आग लगने के करने का पता नहीं चला पाया है, पर कयास लगाया जा रहा है की शार्ट सर्किट से घर में आग लगी होगी।
गृह स्वामी संतोष कुमार सिन्हा बताया कि वह अपने निजी काम से घर में ताला लगाकर सिटी सेंटर सेक्टर 4 गए थे । 10 से 15 मिनट बाद पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर में आग लग गई है। जिसके बाद वह घर पहुंचे तो देखा की घर में आग की लपटे निकल रही है। पूरी तरह फैल चुकी आग बुझाने की कोशिश की फिर स्थानीय हरला थाना को सूचित किया ।
फायर विभाग के डिप्टी कमांडेंट ने कहा की काफी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया जा सका है। लगभग घर का सारा सामान चलकर राख हो गया। वही घर में रखे दो स्लेंडर रखे हुए थे। अच्छा हुआ की आग की लपटों के बीच वह नहीं फटे, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी ।