Bokaro (Gomia): ललपनिया के रंजीत पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साहू को सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी । वे तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन से अपने घर कोदवाटांड़ आ रहे थे । रंजीत गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक सवार दो हमलावरों ने डीएवी स्कूल के पास उन पर फायरिंग की । चाकू से भी प्रहार किए उन्हें रांची के वेदांता अस्पताल ले जाया गया है । लोगों ने बताया कि रंजीत डीएवी स्कूल ( जूनियर विंग ) के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद बाइक सवार दो अपराधियों ने रोका । इसके बाद गोलियां चलाईं ।
गोली लगने से रंजीत स्कूटी से गिर गए । खून से लथपथ होने के बाद भी वे भागे । इस बीच अपराधियों की पिस्टल में गोलियां खत्म हो गई थीं । तब दोनों ने रंजीत का पीछा कर चाकू से कई प्रहार कर दिए । जाते – जाते चाकू वहीं फेंक दिया ।
सूचना पाकर पहुंचे पंपकर्मियों ने रंजीत को स्थानीय लोगों की मदद से टीटीपीएस अस्पताल पहुंचाया । प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया । उन्हें तीन गोलियां लगी हैं । सूचना पर एसडीपीओ सतीश चंद्र झा , ललपनिया थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास , गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर आशीष खाखा मौके पर पहुंचे ।
रंजीत टीटीपीएस प्लांट में ठेकेदारी भी करते हैं । लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले दो युवक पेट्रोल भरवाने आए थे । पैसे न देने पर पंप मालिक व कर्मियों ने उनकी पिटाई की थी ।