Bokaro Steel Plant (SAIL)

बोकारो स्टील में Siemens के सहयोग से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ


Bokaro: बीएसएल (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए “सिमेटिक विनसीसी वी7.एक्स बेसिक कोर्स” पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई को मेसर्स सीमेंस लिमिटेड के सहयोग से आरम्भ की गई.

आरम्भ में प्रबन्धक (मानव संसाधन विकास) जी के सिंह ने सभी का स्वागत किया. देवाशीष सरकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. देवाश्री रानी टोप्पो ने प्रतिभागियों को अपने लर्निंग प्वाइंट को दूसरे सहकर्मियों से साझा करने का संदेश दिया.

पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ए वी संतोष राव द्वारा प्रतिभागियों को सिमेटिक विनसीसी वी7.एक्स का सिस्टम ओवरव्यू, सिमेटिक एस7 श्रृंखला से कनेक्शन कॉन्फ़िगर करना,  टैग प्रबंधन, परियोजना निर्माण, अनुकरण के साथ परीक्षण कार्य, ग्राफिक्स डिजाइनर, अलार्म लॉगिंग, टैग लॉगिंग , फेसप्लेट, कॉन्फ़िगरेशन स्टूडियो का परिचय, लॉगिंग के लिए परिचय रिपोर्ट डिजाइनर इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के आयोजन में वरीय प्रबन्धक श्री जी के सिंह तथा श्री राकेश कुमार का अहम योगदान रहा.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) देवाशीष सरकार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) देवाश्री रानी टोप्पो, मेसर्स सीमेंस लिमिटेड के ए वी संतोष राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

बीएसएल में सुरक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत हुए संविदा कर्मी

23 मई को बीएसएल के सीजीएम(मैकेनिकल) कांफ्रेंस हाल में संविदा कर्मियों को सुरक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराने के उद्देश्य से अर्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक(मैकेनिकल) श्री वी के सिंह, महाप्रबंधक(ओजी एवं सीबीआरएस) श्री आर पी ठाकुर, महाप्रबंधक(कैपिटल रिपेयर-मैकेनिकल) श्री प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक(भारी अनुरक्षण -मैकेनिकल) श्री एस के मंगुआल, महाप्रबंधक(सामान्य अनुरक्षण-मैकेनिकल) श्री आर के बेहरा, महाप्रबंधक(सीटीएस) श्री एम के लाल तथा डीएसओ श्री पी के पंडा सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित थे.

कार्यशाला के आरम्भ में श्री पी के पंडा ने सभी का स्वागत किया. कार्यशाला के दौरान वक्ताओं द्वारा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे ऊँचाई पर कार्य, सड़क सुरक्षा, आरसीए बीआईपी इत्यादि की जानकारी दी गई.

दैनिक कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के उपयोग पर दिया गया बल

बीएसएल के सुरक्षा विभाग में महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संचालन तथा प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत राजभाषा विभाग के अधिकारी श्री शशांक शेखर ने किया. कार्यशाला के दौरान श्री शशांक शेखर ने राजभाषा सम्बंधित नियमों, अधिनियमों तथा यूनिकोड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में राजभाषा हिन्दी से सम्बंधित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक(सुरक्षा) श्री आर शर्मा ने किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!