Bokaro: सेल-बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) ने बोकारो जिले में एनीमिया और कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए इस्कॉन के साथ पूर्व में एक समझौता ज्ञापन किया था. जिसके तहत बीएसएल ने अपने सीएसआर के माध्यम से इस्कॉन को चास कॉलेज के पास चाकुलिया में बुनियादी ढांचे के साथ बेस किचन की स्थापना तथा लाभार्थियों तक भोजन पहुंचाने के लिए एक वाहन के लिए अड़सठ लाख रुपये (68 लाख रुपए) का वित्तीय सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया था. समझौता ज्ञापन की शर्तों के तहत लगभग 3000 वर्ग फीट में बेस किचन तैयार कर लिया गया है जिसका उदघाटन 22 जनवरी को किया जाएगा.
बीएसएल की इस पहल के तहत इस्कॉन के माध्यम से बोकारो जिले के एनीमिया और कुपोषण से प्रभावित इलाकों में प्रतिदिन 500 लाभार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस अभियान को बीएसएल वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है जबकि समझौता ज्ञापन के अनुसार इस्कॉन बेस किचन के दैनिक संचालन के साथ-साथ लाभार्थियों तक भोजन पहुचाने का कार्यभार संभालेगा. उल्लेखनीय है कि इस्कॉन के पास ऐसी परियोजनाओं को चलाने में विशेषज्ञता हासिल है और देश के विभिन्न हिस्सों में उनके पास पहले से ही ऐसे कई बेस किचन और भोजन वितरण के सेट-अप मौजूद हैं.
एनीमिया और कुपोषण का निवारण एक बड़ी चुनौती है और बोकारो जिले के कुछ हिस्से भी इससे प्रभावित हैं. बोकारो स्टील प्लांट की इस पहल से बोकारो जिले के प्रभावित लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. सेल में भी पहली बार इस तरह का प्रोजेक्ट लिया गया है.