Education

Football match: संत ज़ेवियर में खेले गए फाइनल मैच में मर्सी मार्शल स्कूल विजय


Bokaro: दो दिवसीय फाइनल मैच में जूनियर टीम से मसीह मार्शल कजर किलो ने लोयला स्कूल (हिंदी माध्यम ) गोमिया को 6-0 से पराजित किया। वहीं सीनियर टीम में मर्सी मार्शल स्कूल पतकी ने लोयला स्कूल गोमिया को 2-0 से पराजित किया। दोनों मैच रोमांच से भरपूर था।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऐसेट मैनेजर ONGC बोकारो आदित्य जोहरी थे। उन्होंने प्रोत्साहन भरे शब्दों से खिलाड़ियों को उत्साहित किया ल उन्होंने कहा कि खेल देखकर उन्हें अपने बचपन की याद आ गई।

जोहरी ने कहा कि हार और जीत तो लगी रहती है लेकिन मुख्य बात यह है कि आप सबों ने खेल में भाग लिया, खेल की भावना युवाओं के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह हमारे व्यक्तित्व को ऊंचा उठाता हैl उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सीनियर टीम बेस्ट प्लेयर सुजल कुमार कार्मेल स्कूल बीटीपीएस को दिया गया l जूनियर टीम बेस्ट प्लेयर अरुण मरांडी मासी मार्शल कजर किलो को दिया गया l प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शुभम मुर्मू मासी मार्शल पटकी (सीनियर) को दिया गया। उभरते प्रतिभा भी प्रतियोगी जिन्होंने अपना प्रदर्शन बड़े ही उत्साह के साथ किया उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।

संत जेवियर स्कूल हिंदी माध्यम से प्रेम कुमार, मोहित कुमार (जूनियर )को दिया गया l संत जेवियर स्कूल इंग्लिश मध्यम (जूनियर )से अभिषेक मुर्मू को दिया गया लोयला स्कूल हिंदी माध्यम गोमिया से शशि मरांडी (सीनियर )को दिया गया।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!