झारखंड के बोकारो में रहने वाले एक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के उज्जैन स्तिथ महाकालेश्वर मंदिर में अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा के अनुसार 17 लाख रुपये के सोने के आभूषण दान किए हैं।
महिला, रश्मि प्रभा, जिनकी कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी, भगवान महाकालेश्वर की भक्त थीं और नियमित रूप से मंदिर जाती थीं। मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने कहा कि लंबे समय से बीमार रहने के बाद उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले मंदिर में अपने आभूषण भगवान को अर्पित करने की इच्छा व्यक्त की थी।
अधिकारी ने कहा कि शनिवार को झारखंड के बोकारो निवासी उनके पति संजीव कुमार और उनकी मां ने मंदिर में अपनी पत्नी के गहने दान किए, जिनमें हार, चूड़ियां और झुमके शामिल हैं, जिनका वजन 310 ग्राम है और जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये है।
महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ‘ज्योतिर्लिंगों’ में से एक है। मंदिर 28 जून को भक्तों के लिए फिर से खुल गया हैं। यह जानकारी मंदिर के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। (Source: इंडियन एक्सप्रेस)