Crime Hindi News

साली से प्यार… बड़े भाई ने भाई की करवाई हत्या ! बोकारो में खून से सनी साजिश का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार


बोकारो पुलिस ने एनएच-23 स्थित उड़ान शोरूम के पास मिले शव मामले में 72 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। मृतक धनंजय गुप्ता की हत्या पारिवारिक रंजिश और एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। दो अपराधी – रोहित यादव और अभिषेक महतो – को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल और स्कूटी भी बरामद हुई है। मुख्य साजिशकर्ता अजय गुप्ता ने Rs 1.4 लाख की सुपारी दी थी। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

 एनएच-23 किनारे मिला युवक का शव, पुलिस को मिली सूचना
बोकारो, 5 मई 2025 – सोमवार सुबह एनएच-23 फोरलेन के किनारे उड़ान शोरूम के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल मौके पर पहुंच जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान धनंजय गुप्ता, निवासी शिव शक्ति कॉलोनी, सेक्टर-9, ए-रोड, बोकारो के रूप में की गई।

विवाहिक रिश्तों से जुड़ा था हत्याकांड, सुपारी देकर करवाई गई हत्या
मामले की गहराई से छानबीन में पता चला कि मृतक धनंजय गुप्ता के बड़े भाई अजय गुप्ता की पत्नी की बहन काजल कुमारी से धनंजय का प्रेम संबंध था। दोनों ने एक साल पहले शादी भी कर ली थी। अजय गुप्ता इस रिश्ते से नाराज़ था और बदला लेने की नीयत से अपने साथी करन राय के जरिए 1.40 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।

साजिश के तहत बुलाकर की गई निर्मम हत्या
4 मई को करन राय ने धनंजय को घुमाने के बहाने बुलाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर उड़ान शोरूम के पास धारदार चाकू से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घटनास्थल पर फेंक दिया गया।

72 घंटे में पुलिस ने सुलझाया केस, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास, प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने डॉग स्क्वाड, तकनीकी शाखा और एफएसएल की मदद से त्वरित कार्रवाई की। मात्र 72 घंटे में दो आरोपियों – रोहित यादव (19) और अभिषेक महतो (19) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की।

हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू, दो मोबाइल फोन, हत्या के समय पहने गए खून लगे कपड़े और स्कूटी (JH09AZ-5209) को बरामद किया।

अन्य आरोपी की तलाश जारी
मुख्य साजिशकर्ता अजय गुप्ता और करन राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
इस ऑपरेशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रूपेन्द्र कुमार राणा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, अनुसंधानकर्ता शुभम गोप सहित पिण्ड्राजोरा थाना के कई पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

#BokaroCrime, #BokaroPolice, #JharkhandNews, #हत्याकांड, #क्राइमन्यूज़, #BokaroUpdates, #CrimeReport, #PoliceInvestigation, #BreakingNews, #NH23Murder, #FamilyDispute, #MurderCase, #बोकारोखबर, #झारखंडपुलिस, #72घंटेमेहल #bokaro


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!