Report by SP Ranjan
Bokaro: रोटरी बोकारो के तरफ से झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर छऊ लोक नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन हैप्पी स्ट्रीट में किया गया। इस नृत्य का आयोजन रोटरी बोकारो द्वारा उल्गोड़ा गांव से आये करीब 22 नृतकों की टीम द्वारा किया गया।
इस लोक नृत्य ने समा बांध दिया, कई दर्शकों ने बताया कि उन्होंने ज़िंदगी मे पहली बार छऊ नृत्य देखा। बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंद्रु प्रकाश एवं मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन बी.एस. पोपली ने काफी समय नृतकों के साथ बिताया एवं उन के उत्साहवर्धन हेतु उन के साथ फोटो खिंचवाया। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भी रोटरी बोकारो द्वारा आयोजित छऊ नृत्य की बहुत प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम के उपरान्त रोटरी क्लब सेक्टर चार के प्रांगण में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी एवं मेदांता अस्पताल, रांची द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का भी किया गया आयोजन। इस जांच शिविर में रांची वेदांता के डॉ सिद्धार्थ कुमार एवं उन की टीम ने गरीब एवं अन्य लोगों का निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि का जांच किया एवं निशुल्क परामर्श दिया।
रोटरी के डायरेक्टर जनसम्पर्क प्रदीप नारायण ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को रांची आ कर सीनियर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिल कर इलाज कराने की सलाह दी गई। इस कैंप में करीब 45 लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के आयोजन में अनिल कुमार, घनश्याम दास, प्रदीप रे, डॉ अनिल त्रेहन, संजय जैन, सुनीता जैन, नीलम दास, अशोक जैन, जयवन्त सेठ एवं रोटरी स्कूल के कर्मचारियों का सहयोग रहा।