Bokaro: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को डुमरी में आयोजित चुनावी सभा में ग्रैंड अलायंस की जीत पर विश्वास व्यक्त किया और कहा कि न केवल उनकी जीत शानदार होगी, बल्कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो जाएगी।
आगामी डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पंचायत स्थित तेलीबांध फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आदरणीय भाभी-माँ आदरणीय बेबी देवी जी झामुमो (महागठबंधन) की उम्मीदवार हैं। यहां जनसैलाब से यह प्रमाणित हो रहा है कि महागठबंधन सिर्फ जीतेगा ही नहीं बल्कि सभी अन्य उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त होगी। आज हम लोग यहां सिर्फ विधायक के लिए वोट मांगने नहीं आये हैं बल्कि आपके मंत्री के लिए वोट मांगने आये हैं।
हमारी सरकार जिस दिन से बनी है तब से विपक्ष रोज षड्यंत्र रच कर सरकार गिराने में लगा हुआ है। उसके बावजूद भी हम राज्यवासियों की सेवा कर रहे हैं। शिबू सोरेन जी को लोग गुरुजी बोलते हैं। इसी तरह स्व जगरनाथ दा को भी लोग टाइगर बोलते हैं।
स्व जगरनाथ महतो जी 1932 खतियान, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए दिन-रात आवाज बुलंद करते रहे। आपको याद होगा जिस दिन हमने 1932 खतियान का कानून विधानसभा से पास कराया तो जगरनाथ दा ने आदरणीय दिशोम गुरुजी को 1932 का अंगवस्त्र भेंट किया था।
मगर विपक्ष 1932 और ओबीसी को 27 प्रतिशत लागू करने में अड़चन डालने का काम कर रहा है। राज्य अलग होने के बाद तो ओबीसी को आरक्षण 27 प्रतिशत से कम करने का काम भी इन्होंने ही किया था।
1932 की जगह यह लोग 1985 लेकर आये। क्यूँ 1932 का कानून नहीं लाये भाजपा-आजसू वाले? फिलहाल 1932 कानून नहीं होने के बाद भी हम संकल्प के साथ नौकरियों और रोजगार में यहां के 80-90 प्रतिशत आदिवासी-मूलवासी को जोड़ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही हमने 10 हजार में 9 हजार पांच सौ स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा।
हम लोग सिर्फ मान, सम्मान और स्वाभिमान की राजनीति करते हैं। यहां के आदिवासी-मूलवासी, दलित, पिछड़ा, किसान के हक-अधिकार की लड़ाई कभी नहीं रुकती है।आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी जैसे व्यक्ति इस राज्य को बनाने के लिए स्कूल की पढ़ाई छोड़कर अपना बचपन, जवानी और बुढापा खपा दिए।
वह उम्र के एक पड़ाव में हैं नहीं तो आज वो भी इस मंच पर होते। अगर वो इस मंच पर होते तो हम लोगों की कोई जरूरत नहीं होती। वह अकेले ही इतने बड़े वृक्ष हैं जो राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों को छांव देने का काम करते हैं।
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आदरणीय भाभी माँ आदरणीय श्रीमती बेबी देवी जी झामुमो (महागठबंधन) की उम्मीदवार हैं। यहां जनसैलाब से यह प्रमाणित हो रहा है कि महागठबंधन सिर्फ जीतेगा ही नहीं बल्कि सभी अन्य उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त होगी। आज हम लोग यहां सिर्फ विधायक के लिए वोट मांगने नहीं आये हैं बल्कि आपके मंत्री के लिए वोट मांगने आये हैं।
उन्होंने क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन से आग्रह करते हुए कहा की आप सभी मंत्री बेबी देवी जी को तीर- धनुष छाप पर मोहर लगाकर उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें ताकि डुमरी के अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर सके। आप के नेता स्व० जगरनाथ महतो जी के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मंच पर महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।