Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस (GGSESTC), इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एप्लिकेशन एवं फैशन कालेज, बोकारो में कालेज का तेरहवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर कालेज के तेग़ बहादुर औडिटोरियम में चास गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई गुरप्रीत सिंह ने अरदास पाठ किया। तत्पश्चात काढ़ा प्रसाद वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कैंपस केयरटेकर श्री गुरमेल सिंह के योगदान से हुआ। संस्थान के सचिव महोदय सुरेंद्र पाल सिंह ने अपने भाषण में छात्र-जीवन में पढ़ाई, परिश्रम तथा अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। संस्थान के माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने कालेज की की प्रशंसा करते हुए निदेशक, प्राध्यापक-गण व कर्मचारियों को उनके सकारात्मक कार्य के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि कालेज की प्रगति में सोसायटी प्रबंधन हमेशा साथ देगा। कालेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने कहा कि कालेज गुरु गोबिंद सिंह की प्ररेणा से अनवरत तरक्की कर रहा है। गत् वर्ष बी.बी.ए. वह बी.सी.ए. के कोर्स शुरू हुए और इस साल सी.एस.ई. डेटा साइंस; तथा साईबर सिक्योरिटी; और बी. टेक. फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्स शुरू हुए हैं।
इस प्रकार कालेज को क्षेत्र एवं प्रदेश में अग्रणी स्थान प्राप्त है।