Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में इंटरनेशनल सोसायटी फोर कृष्ण कौन्शियसनेस (इस्कौन), बोकारो के युवा अध्यात्म-वैज्ञानिक आकाश शर्मा का ‘कंट्रोलिंग द यंग माइन्ड’ विषय पर विशेष वक्तव्य आयोजित हुआ।
कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने अतिथि का शाल और पुष्प-गुच्छ दे कर स्वागत किया और अपने भाषण में युवा छात्रों को संयम बरतने, अध्ययन और कर्म करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक डा. ए. पी. बर्णवाल ने शबद-गान किया। आकाश शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया और बेहद प्रेरणादायी वक्तव्य दिया।
श्रोतागण उन्हें सुन कर हर्षित हुए। कार्यक्रम में सर्व-धर्म प्रार्थना की गयी तथा ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन का गान हुआ। तत्पश्चात छात्रों के बीच उन्होंने श्रीमद्भागवद गीता यथारूप तथा अन्य प्रेरणादायी पुस्तकों का विक्रय किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अपूर्बा सिन्हा ने किया। प्रो. श्वेता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।