Bokaro: गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार शाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ अवैध कोयले से लदे कई ट्रकों को पकड़ लिया साथ ही पुलिस के आने के इंतज़ार में धरने पर बैठ गए। यह घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछड़ी पंचायत के बुटनाडीह की है। यह इलाका पुरुलिया सीमा (पश्चिम बंगाल) से करीब 18 किलोमीटर दूर है। घटनास्थल गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में पड़ता है।
आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि काफी देर पहले उन्होंने पुलिस को इन ट्रकों के बारे में सूचित किया था, लेकिन वे नहीं आए, जिसके चलते वह इस सर्द रात में मौके पर पहुंचे और उनके इंतज़ार में धरने में बैठ गए। कुछ ट्रक मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे पर आजसू के कार्यकर्ताओं ने उनके टायर पंचर कर दिए। Video:
चौधरी ने कहा, “मुझे इस क्षेत्र में अवैध कोयले की ढुलाई के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी। मैंने इस अवैध धंधे के बारे में कई बार पुलिस को सूचित किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आज भी स्थानीय निवासियों ने मुझे सूचित किया, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पाया कि 20 से अधिक ट्रक, ट्रैक्टर, साइकिल, मोटरबाइक अवैध कोयले की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
सांसद ने कहा, ‘यहां अवैध डिपो है। कोयला खदानों से अवैध रूप से उत्खनित कोयले को विभिन्न माध्यमों से इन अवैध कोयला डिपो तक पहुँचाया जा रहा है, यहाँ से इन कोयले को ट्रकों में लादकर बाहर भेजा जाता है। मौके पर लोडिंग करने के लिए जेसीबी भी हैं। जो भी ग्रामीण इस अवैध कोयले के धंधे का विरोध करता है उसे कोयला माफिया जान से मरने का धमकी देते है। बेरमो के कई इलाको में ऐसे अवैध कोयले का कारोबार फल-फूल रहा है”।
गोमिया विधायक, लम्बोदर महतो भी कुछ देर से मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को इस मामले कि सुचना दे दी गई है। वहीं पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा कि वह इस मामले की जाँच कर रहे है।