Bokaro: बोकारो पुलिस ने पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा बाजार से सात महीने पहले अपहरण की गई 19 वर्षीय वैष्णवी कुमारी को हरियाणा के मानेसर से सकुशल बरामद किया। एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल ने अपहरण कांड को सफलतापूर्वक सुलझाया। जानकारी के अनुसार, दिनांक 2 जुलाई, 2025 को पीड़िता के पिता सुंदर लाल तुरी के शिकायत के आधार पर पिण्ड्राजोरा थाना में मामला दर्ज किया गया था।
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने मानव और तकनीकी स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा के मानेसर से अपहृता वैष्णवी कुमारी (19 वर्ष) को सकुशल बरामद किया। वैष्णवी कुरमा गांव की रहने वाली है।
पुलिस ने बताया कि लड़की की बरामदगी के बाद अपहरण का मामला सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी घटना की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। इधर लड़की के पिता ने कहा कि, “पुलिस ने मेरी बेटी को ढूंढकर सुरक्षित मेरे परिवार के पास पहुंचाया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।”


