Bokaro: महिला समिति, बोकारो द्वारा बोकारो क्लब परिसर में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी, समिति की उपाध्यक्षगण एवं अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थी.
सदस्यों ने नवरात्री उत्सव में माँ दुर्गा की अराधना बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ की. इसके साथ ही नृत्य एवं डांडिया का आयोजन भी किया गया जिसका आनंद सभी सदस्यों ने लिया. तिवारी ने पूरे बोकारो परिवार को महिला समिति की ओर से दशहरे एवं दुर्गा उत्सव की शुभकामनाएं दी.
देश में कई हिस्सों में नवरात्रि के दौरान गरबा व डांडिया खेला जाता है. जो कि दो अलग तरह के नृत्य हैं और दोनों के बीच एक छोटा सा अंतर है. गरबा मां दुर्गा की आरती से पहले किया जाता है, जबकि डांडिया मां दुर्गा की आरती के बाद खेला जाता है. डांडिया के लिए दो स्टिक की जरूरत होती हैं जिनका इस्तेमाल नृत्य के लिए किया जाता है. वहीं गरबा के लिए आपको किसी प्रकार के अन्य सामान की जरूरत नहीं है. इस नृत्ये में हथेलियों का उपयोग होता है.
गरबा और डांडिया दोनों ही नृत्य मां दुर्गा की अराधना के लिए किए जाते हैं लेकिन इनके पीछे एक धार्मिक महत्व जुड़ा हुआ है. गरबा की बात करें तो यह नृत्य मां दुर्गा की आरती से पहले उनकी प्रतिमा के पास जलाई गई ज्योत के पास किया जाता है. यह नृत्य ज्योत के पास एक गोले में किया जाता है जो कि जीवन के गोल चक्र का प्रतीक है.