Hindi News

नये रूप-रंग में दिख रहा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अत्याधूनिक सुविधाओं से किया गया अपग्रेड


Bokaro: जिला समाहरणालय के समीप स्थित डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, डायल 100 का रिनोवेशन एवं अपग्रेडेशन किया गया है। डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा ने संयुक्त रूप से अपग्रेडेड कण्ट्रोल रूम का फिता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी उपस्थित थी।

अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में किए गए बदलाव का जायजा लिया। वहां कार्यरत कर्मियों से दायित्व निष्पादन में हो रही सहूलियत के संबंध में जानकारी ली। साथ ही, सुविधाओं का सही इस्तेमाल करने एवं कार्यालय की नियमित साफ-सफाई, उपकरणों के देख-रेख नियमित करने को लेकर डीएसपी शत्रुधन रजक को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

मौके पर अपने संबोधन में डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम के रिनोवेशन एवं अपग्रेडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीसी – एसपी के संयुक्त कक्ष, एडीएम (एसी) के कक्ष, सीसीआर डीएसपी कक्ष, कालिंग/सोशल मीडिया मानीटरिंग कक्ष, समय – समय पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के दायित्व निष्पादन के लिए कामन रूम आदि को अपग्रेड किया गया है।

सभी के बैठने की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। इसके उपरी तल्ले पर रहने वाले जवानों की सुविधाओं को भी अपग्रेड किया गया है। पर्व – त्योहार – विधि व्यवस्था संधारण में कंट्रोल रूम की अहम भूमिका है। इसी के मद्देनजर यह बदलाव किए गए हैं, ताकि कार्य – दायित्वों के निष्पादन में पदाधिकारियों/कर्मियों को सहूलियत हो।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि अभियान के तहत जरूरतनुसार कार्यों को करने का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में पुलिस लाइन को भी अप्रगेड किया गया। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन और अवसर विशेष पर भी कई कार्यों का निष्पादन किया जाता है।

उपायुक्त व हमारे संयुक्त निरीक्षण में यह बात सामने आई कि कंट्रोल रूम में सुविधाओं की बढ़ोतरी और इसे तकनीकी रूप से भी अपग्रेड किया जाना जरूरी है। इसी को लेकर कंट्रोल रूम को रिनोवेट और अपग्रेड किया गया है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी-जवान व अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!