Bokaro: जल्द ही बोकारो रेलवे स्टेशन होकर वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरने वाली है। भारतीय रेलवे ने टाटानगर स्टेशन से जल्द ही टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किये जाने की घोषणा की है। रेलवे ने टाटा-़़वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का संशोधित समय सारिणी जारी कर दिया है।
हालांकि, रेलवे ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि टाटा-वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन कब से होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच लगे होगे। टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे 50 मिनट में 574 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन की औसत स्पीड 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
टाटा से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का बोकारो स्टील सिटी आगमन सुबह 8.23 और 8.25 प्रस्थान होगा। वहीं वापसी के क्रम में वाराणसी-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी शाम 7.38 पहुंचेगी।