Bokaro: शहर के सेक्टर 1 स्तिथ हंस मंडप में मंगलवार सवेरे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि हंस मंडप का बड़ा हिस्सा जल कर खाक हो गया साथ ही उसमे स्तिथ इस्कॉन का राधा-कृष्ण मंदिर भी पूरी तरह जल गया। कई घंटो के मशक्कत के बाद तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लाखो का नुकसान हुआ है। Video नीचे-बता दें, हंस मंडप, शहर का प्रीमियम बैंक्वेट हॉल है जहां शादी विवाह से लेकर अन्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। हंस मंडप के एक तरफ इस्कॉन के राधा कृष्ण का मंदिर भी है जिसमे भक्तगण द्वारा पूजा पाठ, कीर्तन आदि होता था। आग के चपेट में आने से सभी जल कर खाक हो गया है। घटना के वक़्त धुँआ चारो और फ़ैल गया था। आसपास के लोग जमा हो गए थे।
हालांकि आग लगने का कारणो का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हंस मंडप के मालिक दीपक गुप्ता बाहर दिल्ली किसी काम से गए हुए है। उनके आने के बाद ही नुकसान का आकलन हो पायेगा। Video नीचे-
प्रभु की सेवा में लगे सेवकों का कहना है कि अचानक से धुआं उठा जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें तेज हो गई। किसी तरह राधा कृष्ण की मूर्ति को बाहर ले जाने का काम किया। लेकिन मंदिर में रखे निमाई निताई और प्रभु पाल मूर्तियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
मंदिर के संचालक जगन्नाथ दास ने इसे साजिश करार दिया है। हालांकि मंदिर के ही एक सेवक ने बताया कि आग मोटर रूम से लगनी शुरू हुई। जिसके बाद यह आग फैली है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी तरह से हंस मंडप पर मंदिर जलकर खाक हो चुका था।
इस घटना के बाद भक्तों में काफी निराशा देखी गई। हंस मंडप के बाहर एक कमरे में यह इस्कॉन मंदिर संचालित हो रहा था जहां रविवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। आज सुबह भी भगवान की मंदिर में साफ-सफाई के बाद भगवान को वस्त्र पहनाने का काम किया जा रहा था इसी दौरान यह घटना घटी है।