Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: बीएसएल अधिकारी के घर घुसकर पत्नी से चेन छिनतई की कोशिश, चंदा मांगने के नाम पर खुलवाया दरवाजा


Bokaro: शहर के सेक्टर-4 डी इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला से चेन छिनतई की कोशिश की पर सफल नहीं हो पाए। घटना सवेरे 9.45 am में उस वक़्त घटी जब महिला के पति ड्यूटी गए हुए थे और बच्चे स्कूल जा चुके थे। महिला का आवास ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर में है। घटना के बाद से महिला बुरी तरह डरी हुई है। Video नीचे – पीड़ित महिला 41 वर्षीय तिलोतलामा घड़ई बीएसएल अधिकारी की पत्नी है। उनके पति अशोक कुमार घड़ई बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस में असिस्टेंट जेनेरल मैनेजर (AGM) है। घटना को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) ने कड़ी निंदा की है। BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सुचना दी है। सेक्टर 4 थाना प्रभारी ने बताया मामले की जाँच की जा रही है।  

पीड़ित महिला ने बताया कि सुबह उनके हस्बैंड के जेनेरल शिफ्ट ड्यूटी जाने के बाद नौकरानी आई। वह करीब एक घंटे बाद जैसे ही काम ख़त्म करके निकली। वैसे ही 5 मिनट बाद दो लोग चेहरे पर गमछी लपेटे दरवाजे पर चंदा मांगते हुए आये। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला वह तीन कदम अंदर घुस गए और उनके गले के चेन पर झपटा मारा। यह हरकत देख वह जोर-जोर से पड़ोस में रहनेवाली को ‘टूटू मामा-टूटू मामा’ कहकर बुलाने लगी। पीड़िता को नाम पुकारते देख दोनों बदमाशों को लगा की घर में कोई है और वह भाग गए। उनके भागते क्रम में सोने की चेन वही चौखट में गिर गया। Video नीचे –

BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह ने इस घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन पहले बीएसएल कि महिला अधिकारी को उनके बच्चे के बस स्टॉप से अगवा करने का प्रयास किया गया। आरोपी अभी भी फरार है। और आज घर के अंदर घुसकर महिला को लूटने का प्रयास किया गया। इस तरह कि घटनाओ को निश्चित लगाम लगाने की सख्त जरुरत है। ऐसे भय के माहौल में कामगार या अधिकारी कैसे प्लांट में शांति से काम कर पाएंगे। इससे बीएसएल के प्रोडक्शन पर भी प्रभाव पड़ेगा। Video: 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!