Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, झारखण्ड का पहला कालेज है जिसने फूड सेफ्टी एंड स्टैन्डर्डस एथोरिटी ओफ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘ईट राइट कैंपस’ का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है।
कालेज की प्रशासनिक पदाधिकारी श्रीमती पल्लवी प्रसाद ने बताया ‘ईट राइट कैंपस’ भारत सरकार की पहल है जिसके द्वारा स्कूल, कालेज, अस्पताल, होटल, इत्यादि संस्थाओं में उपलब्ध खाद्य सामग्री के स्वास्थ्य व सुरक्षा मापदंडों को प्रमाणित करती है। उन्होंने बताया कि राज्य फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की परीक्षण टीम तथा केन्द्र से आयी औडिटिंग टीम द्वारा किये गये परीक्षण, खाद्य व अन्य जांच, प्रशिक्षण, दस्तावेजी तथा अन्य मापदंडों के कम्पलायंस के बाद कालेज यह प्रमाणपत्र लेने में सफल हुआ है।
कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने हर्ष प्रकट किया कि गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमैंट कालेज, झारखण्ड राज्य का पहला कालेज है, जो ‘ईट राइट कैंपस’ घोषित हुआ है। निदेशक महोदय ने कहा कि कालेज अपने छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ले कर जागरुक है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। निदेशक महोदय ने कालेज मेस-मैनेजर श्री जगराज सिंह सिद्धु को बधाई दी। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।