Bokaro: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में योग आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। योग दिवस पर पूरे विद्यालय परिसर को योग के अनुसार आकर्षक तरीके से सजाया गया था। छात्रों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग तथा योगाधारित आकर्षक नारे सबो का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे। ‘वसुधैव कुटुंबकम् – शांति के लिए योग‘ थीम पर आधारित कार्यक्रम योग के महत्व को दर्शा रहे थे।
कार्यक्रम की शुरूआत मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि, निर्देशक, प्राचार्या, उप प्राचार्या तथा प्रभारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर बोकारो जिला ओलंपिक संघ के महा सचिव श्री गोपाल ठाकुर उपस्थित थे। पौधा एवं मोमेंटो देकर विद्यालय परिवार ने उनको सम्मानित किया। योग की महत्ता का वर्णन करते हुए उन्होन कहा कि ‘‘योग हमें जीना सिखाती है। आज के समय में योगा हमारा सर्वांगीण विकास करने में सहायक साबित हो रहा है।‘‘
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पी. राजागोपाल ने कहा कि ‘‘योग समस्त युवाओं के लिए संजीवनी के समान है। योग के माध्यम से सभी वर्गो को समान रूप से लाभ प्राप्त होता है। योग छात्रों सहित सभी के लिए एक समान उपयोगि है, योग जीवन शैली को बदल देती है।‘‘
विद्यालय के निदेशक डॉ. एस. एस. महापात्रा ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘योग ध्यान को एकाग्र करने में मददगार होता है। छात्रों के लिए योग का विषेष महत्व है। योग तन और मन को स्वस्थ रखता है।‘‘
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पी० शैलजा जयकुमार ने कहा कि ‘‘योग के महत्व के कारण ही आज यह वैश्विक स्तर तक पहुँच गया है। सभी को स्वस्थ रखने में योग वरदान साबित हो रहा है। योग के अनुसार जीने की पद्धति छात्रों तथा हम सभी को तनाव मुक्त रखती है।‘‘
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों के विभिन्न योग मुद्राओं तथा योगासनों से हुई। सभी शिक्षकों ने समवेत रूप से योगासन किया। योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में शिक्षकों, छात्रों प्रभारियों, बस चालकों, उप-चालकों, आयाओं तथा कर्मचारियों ने योगासन किया।
तत्पशाचत नौवीं‘ और दसवीं के छात्रों ने विभिन्न योग मुद्राओं से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। छात्र/छात्राओं के समूह ने योग नृत्य के माध्यम से योग के विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया। योग नृत्य की आकर्षक मुद्राओं ने सभी को मोहित कर दिया।
छात्रों के बीच योग संबंधित नारों तथा पेटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। छात्रों तथा शिक्षकों के लिए योग आधारित प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता में सबों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के तहत कक्षा ग्यारहवीं के दो संभागों ने संयुक्त रूप से अय्यप्पा मंदिर में जाकर पुजारियों तथा कर्मचारियों के साथ योग किया। मंदिर में छात्रों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।
विद्यालय में योगा बुलेटीन के माध्यम से योग के महत्व को दर्शाया गया। कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी छात्रों, शिक्षकों, ‘बस चालकों तथा सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।