Education

चिन्मय विद्यालय: धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


Bokaro: चिन्मय विद्यालय बोकारो में 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विद्यालय के तेजोमयानन्द सभागार में धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा एवम शारिरिक शिक्षा विभाग द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 500 विद्यार्थियों एवम 75 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओ ने योग उत्सव में भाग में लिया।

वरीय शारिरिक शिक्षक हरिहर पांडेय ने सूर्यनमस्कार का प्रदर्शन किया एवम सभी को इसके महत्व को समझाया। वही देवदीप चक्रवर्ती ने सिरसासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन जैसे कई आसन एवम प्राणायाम का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य सूरज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व योग दिवस बड़े ही गर्व एवम धूम धाम से मना रहा है। योग के माध्यम से हम खुद भी शारिरिक और मानसिक रूप से तो स्वस्थ रहेंगे ही साथ ही पूरा समाज स्वस्थ होगा। योग माध्यम से पूरे विश्व को शांति एवम सुखी होने का संदेश देते हैं। हम सभी को प्रत्येक दिन 30 मिनट योग अवश्य करनी चाहिए। योग हमारे स्वस्थ समाज का प्रतीक है।

हरिहर पांडेय ने सभी को योग करने एवम योग करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवम क्विज ऑन योग का भी आयोजन किया गया।

संजीव सिंह एवम प्रांजल सेकिया ने मंच एवम कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर रण विजय ओझा, ललिता उरांव, नितेश पांडेय, प्रवीण कुमार, पंचानंद शर्मा, अंशु उपाध्याय और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!