Bokaro: बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर दो एवं चास गुरुद्वारा में आज गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया। प्रात:काल सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा पहुंचे। श्रद्धालुओं ने यहां अखंड पाठ का समापन किया। ग्रंथी ने शबद-कीर्तन के माध्यम से गुरु अर्जन देव जी की महिमा का गुणगान किया।
सेक्टर दो गुरुद्वारा के गुरमेल सिंह ने कहा कि गुरु अर्जन देव जी ने गरीबों के लिए गुरुद्वारा में दवाखाना खोलवाया। 1597 में जब अकाल पड़ा, तो कई लोग महामारी के शिकार हो गए। तब गुरु जी ने अपने हाथों से रोगियों का इलाज किया। वह गुरु परंपरा का पालन करते हुए कभी झुके नहीं। गुरु जी ने लोगों को प्रेम, सत्य व भाईचारा का संदेश दिया। उनके आदर्श को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
सिख समुदाय के लोगों ने चास गुरुद्वारा परिसर एवं सेक्टर दो सी में सेवा शिविर लगाया। यहां लोगों को शरबत पिलाई गई। इन्हें हलवा व चना दिया गया। मौकेे पर एसपी सिंह, सुरजीत सिंह, इकबाल सिंह, राम सिंह, हरभजन सिंह, जीएस बिंद्रा, सचदेवा, लखविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे।