Hindi News Politics

मशहूर शायर और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी आयेंगे बोकारो, भारत जोड़ो सम्मेलन में लेंगे भाग


Bokaro: आगामी भारत जोड़ो सम्मेलन 28 मई को बोकारो के कर्बला मैदान में होने वाला है, जिसका उद्देश्य भारत में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देना है। इस बार के सम्मलेन में अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और संसद सदस्य, इमरान प्रतापगढ़ी, मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नफरत को खत्म करने के लिए राहुल गांधी के लगातार प्रयासों पर प्रकाश डाला। ठाकुर ने जोर देकर कहा कि इस प्रयास के सकारात्मक परिणाम मिले हैं, देश के भीतर नफ़रत की दीवारें धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव में मिले सकरात्मक परिणाम का उदहारण दिया।

ठाकुर ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कहा कि अल्पसंख्यकों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का गर्मजोशी से स्वागत करने का अवसर मिला है, जो 28 तारीख को आने वाले हैं। ठाकुर ने अनुमान लगाया कि प्रतापगढ़ी की यात्रा युवाओं में उत्साह को प्रेरित करेगी और विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के व्यक्तियों की भागीदारी को बढ़ाएगी, साथ ही अल्पसंख्यक विभाग और संगठन को समग्र रूप से मजबूत करेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष-सह-सांसद इमरान प्रतापगढ़ी 28 मई को बोकारो के कर्बला मैदान में भाषण देंगे।

इमरान प्रतापगढ़ी कौन है

इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र जुलाई 2022 से राज्यसभा के वर्तमान सदस्य हैं और भारत के उत्तर प्रदेश से भारतीय उर्दू भाषा के कवि और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता हैं । प्रतापगढ़ी को उनकी विरोध कविता के लिए जाना जाता है जो भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में मुस्लिम अनुभव और पहचान को विशेष रूप से प्रस्तुत करता है; वह विशेष रूप से अपनी उर्दू नज़्म “मदरसा” और “हान मैं कश्मीर हूँ” के लिए जाने जाते हैं।

प्रतापगढ़ी ने 2008 में मुशायरों में भाग लेना शुरू किया और उनका नज़्म मदरसा लोकप्रिय हो गया। मदरसा के अलावा , उनके अन्य लेखन में फ़िलिस्तीन , नजीब और उमर शामिल हैं उनके द्वारा लिखी गई 100 से अधिक नज़्मों में से।

प्रतापगढ़ी 2019 के भारतीय आम चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में हारने वाले उम्मीदवार थे।  प्रतापगढ़ी को 3 जून 2021 को AICC अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जून 2022 में, प्रतापगढ़ी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन पर महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए चुने गए ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!