Bokaro: जिले में इस वर्ष हुई चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को कुख्यात ‘हाफ-पैंट गिरोह’ के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। यह गिरोह हाफ पैंट पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और कई बार सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था। पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज 44 चोरी (Theft) के मामलों का उद्भेदन हुआ है।
यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी के करीब 150 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 44 मामलों का उद्भेदन किया गया है।

भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक (SP) हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। बरामद वस्तुओं में करीब 90 ग्राम सोना, लगभग 5.3 किलोग्राम चांदी (कीमत करीब 20 लाख रुपये), 52,850 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, घरेलू बर्तन, पूजा की मूर्तियां सहित अन्य कीमती सामान शामिल हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत कई लाख रुपये आंकी गई है। See Video-
चोरी में प्रयुक्त औजार, टूटे ताले बरामद
एसपी ने बताया कि 26-27 दिसंबर की रात केके सिंह कॉलोनी में चोरी के प्रयास की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल गठित किया गया, जिसने मौके से पांच आरोपियों को दबोच लिया। अन्य दो रिसीवर है जो चोरी के गहने खरीदते थे। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त औजार, सब्बल, टूटे ताले और चाकू बरामद किए गए।

मेहरा और बसफोर का है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित मेहरा (37), बड़का बसफोर (37), संजय वर्मा (51), रोशन कुमार (19), महेश कुमार सोनी (51), शशि कुमार वर्मा (39) और नीरज कुमार नायक (33) के रूप में हुई है। रोहित मेहरा और बड़का बसफोर का आपराधिक इतिहास रहा है। शशि कुमार वर्मा बिहार के सिवान का निवासी है, जबकि अन्य आरोपी बोकारो के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
गिरोह के कुछ सदस्य फरार
एसपी ने बताया कि अकेले चीराचास थाना क्षेत्र में 20 मामलों का खुलासा हुआ है। सेक्टर-12 थाना में छह, बालीडीह ओपी में पांच, बालीडीह थाना में चार, सेक्टर-4 थाना में चार, सिटी थाना में तीन और चास मुफस्सिल थाना में दो मामलों का उद्भेदन हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही नागरिकों से अपील की कि बाहर जाने की स्थिति में स्थानीय थाना को सूचना दें, ताकि अपराध नियंत्रण में मदद मिल सके।


