Bokaro: आजादी के 75 वें. वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा #हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आह्वान किया गया है। इसको लेकर जिले में भी जागरूकता एवं कार्यक्रम में शतप्रतिशत आमजनों की सहभागिता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहें है। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन विधायक चंदनकियारी अमर बाउरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर समाहर्ता सादात अनवर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी ने क्रमवार सेल्फी प्वाइंट में तस्वीर खिंचवाया। मौके पर माननीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव है, इसको लेकर पूरे देश – प्रदेश के लोगों में उत्साह है।
सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त पहल पर जगह – जगह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, ताकि लोग जागरूक हो और 13 से 15 अगस्त तक #हर घर तिरंगा कार्यक्रम* से जुड़े और अमृत महोत्सव को मनाएं। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत #हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
आम लोगों की जागरूकता और सेल्फी प्वाइंट में तस्वीर लेकर सांस्कृतिक मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए जिले भर में कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। उपायुक्त ने आम जनों से सेल्फी प्वाइंट का इस्तेमाल करते हुए अपनी सेल्फी लेने और उसे #HarGharTiranga को टैग करते हुए विभागीय पोर्टल (www.harghartiranga.com) पर अपलोड करने के लिए अपील किया।
उपायुक्त ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समाहरणालय परिसर के अलावा अमृत पार्क गर्गा नदी समीप, बोकारो मॉल/पीवीआर, फुसरो बाजार, नया मोड़ बोकारो, सेक्टर फोर, नेहरू पार्क, बोकारो क्लब, चंदनकियारी, न्याय सदन आदि में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।