Bokaro: सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो द्वारा संचालित व सीबीएसई से प्लस टू तक शिक्षा प्रदान करने के लिए संबद्धता प्राप्त मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की नयी प्रबंध-कार्यकारिणी समिति की घोषणा रविवार को की गयी. जिसमें हरि मोहन झा अध्यक्ष, के एन झा व जय प्रकाश चौधरी उपाध्यक्ष, पी के झा ‘चंदन’ सचिव, संयुक्त सचिव नीरज चौधरी बनाए गए हैं.
मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता व महासचिव अविनाश कुमार झा के संचालन में सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को आयोजित परिषद् पदाधिकारियों व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल एजुकेशन सोसाइटी की बैठक में नियमों के अनुरूप पुनर्गठित स्कूल प्रबंध/कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गयी.
पदेन सदस्य के रूप में परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार पाठक के नाम शामिल हैं. संरक्षक व विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रभात कुमार झा, स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में राजेन्द्र कुमार, बटोही कुमार व अंजलि चौधरी मनोनीत किए गए हैं. परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि नियमों के अनुरूप विद्यालय प्रबंध व कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया है. यह समिति 3 वर्षों के लिए गठित की गई है.
निवर्तमान अध्यक्ष प्रभात कुमार झा ने नई कार्यकारिणी के गठन पर प्रसन्नता जताते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि स्कूल का उत्तरोत्तर विकास होगा. नये सचिव पी के झा चंदन ने सभी के सहयोग से विद्यालय के विकास को नया आयाम देने की बात कही. इसके अलावे डॉ यू सी झा को सदस्य (शिक्षा), संदीप कुमार झा को सदस्य (वित्त), मिहिर कुमार झा ‘राजू’ व अविनाश कुमार झा ‘अवि’ को सदस्य (निर्माण व योजना) का दायित्व मिला है.
परिषद् के उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा, राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा, प्रेस सचिव अरुण पाठक, स्कूल के प्राचार्य अशोक पाठक सहित डॉ विश्व कान्त पाठक, बटोही कुमार, चंद्र कान्त मिश्र, विवेकानंद झा आदि ने भी बैठक को संबोधित किया.