Crime Hindi News

बंद पड़े दुपहिया शोरूम में अवैध तरीके से रखी मिली शराब, स्टॉक इतना था की गिनने में लगे 2 दिन


Bokaro: चास बाईपास रोड स्थित बंद पड़े दुपहिया शोरूम मे मिले शराब की बोतलों को गिनने में पुलिस को करीब 48 घंटे का वक्त लगा. छापा बुधवार रात को पड़ा और इस संबंध में F.I.R शनिवार को दर्ज की गई. कुल 1266 पेटी विभिन्न ब्रांडों की शराब जप्त की गई. शोरूम में मिले शराब की बोतलों में ₹40 के देसी से लेकर महंगी से महंगी टीचर्स, ब्लैक डॉग जैसी अंग्रेजी विदेशी शराब थी. इन जप्त की गई शराब की बोतलों की कीमत ₹300000 से भी अधिक की आकीं जा रही है.

बताया जा रहा है कि इतनी सारी मिली शराब की पेटीयों को खोलकर एक-एक बोतल गिनने में पुलिस को करीब 2 दिन लगे. उसके बाद चास पुलिस ने अवैध शराब जब्ती मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की. शराब सिंडिकेट से जुड़े पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में गिरिडीह के नितेश कुमार , बीएस सिटी क्षेत्र को – ऑपरेटिव कॉलोनी के राजीव भगत , सेक्टर- दो निवासी संजीव सिंह , सेक्टर -1 निवासी रत्नेश्वर ठाकुर व चास के आदर्श कॉलोनी शंकर भगत का नाम शामिल है. साथ ही आरोपियों में अन्य अज्ञात को भी शामिल किया गया है. सभी आरोपियों पर अवैध तरीके से शराब जमा करने व चोरी – छिपे बेचने का आरोप लगाया गया है.

सभी नामजद आरोपी सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं. इनकी अपनी – अपनी शराब की दुकान थी. नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद 30 अप्रैल से शराब का कारोबार सरकार के हाथ में चला गया. बताया गया कि इन्होंने बची हुई शराब आबकारी विभाग को जमा नहीं की और और ना ही किसी प्रकार की सूचना दी. बल्कि चोरी छुपे सभी शराब की पेटी और को चास बाईपास के इस बंद पड़े टू व्हीलर शोरूम में रख दिया. जिसे ब्लैक में बेचा जा रहा था.

पुलिस की मानें तो पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब को खपाने की योजना थी . हालांकि इस बीच सूचना मिल गयी और बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर दी . 1265 पेटी शराब जब्त की गयी. गौरतलब है कि 11 मई की रात चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में चास थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार दल – बल के साथ शो – रूम पहुंचे छापेमारी की.

वीडियोग्राफी करते हुए शो – रूम का ताला तोड़ा गया, शो – रूम में पाया गया कि भारी मात्रा में शराब की पेटी रखी रही थी. इसके बाद शराब की पेटियों को चास थाना तक लाने दिन का वक्त लगा . एक – एक पेटियों को गिनती कर थाना लाया गया. फिलहाल जप्त की गई शराब की पेटी को चास थाना परिसर में रखा गया है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!