Bokaro: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार सहिंता लगने वाली है। केंद्र सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है। इसी बीच मंगलवार को बोकारो को एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली। झारखण्ड को मिले तीन वंदे भारत ट्रेनों में सिर्फ यही एक ट्रेन है जो बोकारो होकर जाएगी। इस ट्रेन के बोकारो आगमन का क्रेडिट लेने में जिला के भाजपाई आगे रहे।
Click here to join to Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो एयरपोर्ट का सपना दिखाकर, वंदे भारत ट्रेन का झुनझुना
शहर के लोग कह रहे है कि – पिछले पांच सालो तक केंद्र सरकार ने बोकारो एयरपोर्ट का सब्जबाग दिखाया और अब जब चुनाव आया तो वंदे भारत ट्रेन का झुनझुना पकड़ा दिया। देवघर एयरपोर्ट जिसका शिलान्यास 2018 में बोकारो एयरपोर्ट से छह महीने पहले हुआ था, 13 जुलाई 2022 को चालू हो गया, पर बोकारो एयरपोर्ट अभी तक नहीं हो पाया।
2019 लोकसभा चुनाव के पहले से लेकर आजतक, केंद्र सरकार और उसके सांसद-विधायक दिखावा तो करते रहे, पर बोकारो एयरपोर्ट चालू नहीं करा सकें। वह भी तब, जब डेढ़ साल पहले 2022 को हुए देवघर एयरपोर्ट उद्धघाटन कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोकारो एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने की घोषणा की थी। अब बोकारो एयरपोर्ट चालू नहीं होने का क्रेडिट क्या भाजपा के ओजस्वी धनबाद सांसद पी एन सिंह लेंगे ?
वंदे भारत ट्रेन को लेकर बोकरोवासियो में उत्साह है भी, नहीं भी
बोकारोवासियो में इस ट्रेन को लेकर उत्साह है, पर उतना नहीं। कई लोगो का यह भी कहना है – यह झारखण्ड राज्य को मिली तीसरी वंदे भारत ट्रेन है जो रांची से वाराणसी जाएगी। पहले मिली दो वंदे भारत ट्रेने जो- पटना और हावड़ा – के बीच 2023 से चल रही है, उनको बोकारो होकर नहीं चलाया गया। जबकी बिहार और हावड़ा जाने वाले लोगो की संख्या, बोकारो में वाराणसी जाने वालो से बहुत अधिक है। उन दो ट्रेनों को बोकारो रूट से अगर भेजा जाता तो यहां के जनता का सही में भला होता। पर धनबाद सांसद पी एन सिंह ने यहां भी आवाज़ नहीं उठाई।
ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि- वाराणसी जाने वाली यह वंदे भारत ट्रेन जो मिली है, वह भी रांची सांसद संजय सेठ के प्रयास से मिली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया अनावरण, बोकारो विधायक ने कहा..
वंदे भारत ट्रेन राज्य की राजधानी रांची से बोकारो होते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बीच चलेगी। राज्य और देश भर में कई अन्य रेलवे परियोजनाओं के अनावरण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचें। उन्होंने ट्रेन को बोकारो के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा – “आज बोकारो रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “वंदे भारत” ट्रेन का शुभारम्भ एवं “एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल” का लोकार्पण कार्यक्रम के वर्चुअल उद्घाटन का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”