Hindi News

Ramadan 2024: दिखा चांद, आज पहला रोजा, जानिए बोकारो में सहरी और इफ्तार का वक्त


Bokaro: मुसलमानों का रहमत व बरकतों का महीना रमजान का चांद सोमवार की देर शाम को नजर आया। चांद नजर – आते ही माहे मुबारक रमजान की शुरुआत हो गई।

Click here to join in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मौलाना मोहम्मद रिजवान उल रहमान ने कहा कि मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान का पहला रोजा रखा। इसी के साथ एक माह तक मस्जिदों और घरों में विशेष इबादतें की जाएंगी। रमजान का महीना इस बार मोमिनों के सब्र का पूरा इम्तिहान लेगा। लगभग 14 घंटे से अधिक समय तक भूख और प्यास बर्दाश्त करना होगा।

रमजानुल मुबारक का महीना भाई चारे और इंसानियत का पैगाम देता है। रमजान के मुबारक महीना में प्रत्येक मस्जिद में बाद- ए-नमाज ईशा तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है, जिसमें हाफिज द्वारा पूरा कुरआन शरीफ पढ़ा जाता है। तरावीह की नमाज रमजान के चांद नजर आने के बाद ‘प्रारंभ हो जाता है तथा दूसरे दिन से धर्मालंबियों द्वारा रोजा रखा जाता है। रमजान में रोजा अहम इबादत है। रमजान अल्लाह तआला का महीना है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!