Hindi News

बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ सैकड़ो विस्थापितों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन


Bokaro: झारखण्ड आन्दोलनकारी युवा मोर्चा के बैनर तले कनारी मौजा के सैकड़ो विस्थापितों ने नयामोड़ स्थित भगवान बिरसा चौक से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। विस्थापितों का जुलुस बीएसएल के प्रशासनिक भवन (ADM Building) के समक्ष पहुंचकर एक सभा में बदल गया।

सभा को संबोन्धित करते हुए झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष विदेशी महतो ने कहा है कि बिना लड़ाई के कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कनारी मौजा के विस्थापितों के पक्ष में वर्ष-2009-2010 में त्रिपक्षिय वार्ता के द्वारा बोकारो प्रबन्धन (BSL),चास अनुमंडल पदाधिकारी एवं डी०पी०एल०आर के द्वारा रैयत विस्थापितों को नियोजन। साथ ही प्रबन्धन द्वारा कनारी मौजा के अंर्तगत अनाधिकृत दिए गये नौ कि०मी०चाहारदिवारी और जमीन का मुआवजा देने का समझौता हुआ था।

महतो ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय, रांची द्वारा रैयत विस्थापितों.के हक में आदेश पारित किया था। परन्तु बोकारो प्रबन्धन के अड़ियल रवैये के कारण कनारी मौजा के विस्थापितों को न नियोजन मिला,और न ही मुआवजा मिला। इसलिए उनलोगो ने बोकारो प्रबन्धन (BSL) के तानाशाही रवैये के विरोध में धरना दिया।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!