Hindi News

BJP के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान सैकड़ों लोग कार्यक्रम छोड़ चले गये, मंच पर थे दिग्गज नेतागण


Report by S P Ranjan

Bokaro: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो के सेक्टर 2 C दुर्गा पूजा मैदान में आये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जनसभा में उनके सम्बोधन के दौरान लोग उठ कर जाने लगे। देखते-देखते उनके उनके भाषण के 15 वे मिनट के बाद पीछे की सैकड़ों कुर्सियां खाली हो गई। ऐसा बोकारो में पहली बार हुआ है कि देश के इतने बड़े नेता के जनसभा में लोग उठकर चले गए। नौ साल पहले उसी मैदान में राजनाथ सिंह ने जनसभा की थी जो बहुत सफल रही थी। Video नीचे बता दें, इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों में बोकारो में राजनाथ सिंह पहले वरीय नेता थे, जो आये और जनसभा की। कुछ दिनों पहले उनको और गृह मंत्री अमित साह को बोकारो में जनसभा करनी थी, जो तैयारियों के बावजूद कैंसिल हो गई। रक्षा मंत्री के भाषण के दौरान जिस वक्त भीड़ खिसक रही थी, उस वक्त झारखण्ड प्रदेश भाजपा के बड़े नाम, जैसे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, चीफ व्हिप सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विधायक भानु प्रताप साही, जिला अध्यक्ष जयदेव राय समेत अन्य भाजपा नेता मंच पर मौजूद थे।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

हालांकि रक्षा मंत्री के आगमन तक सभा स्थल की करीब 4000 कुर्सियां भरी हुई थी। गर्मी के बावजूद लोग खचा-खच भरे हुए थे और स्थानीय नेताओ के भाषण सुन रहे थे। करीब 1:30 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोकारो एयरपोर्ट से सभास्थल पर पहुंचे। लोगो ने उनका जमकर अभिवादन किया। बिरंची नारायण, अमर बाउरी और भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के बाद उनका भाषण शुरू हुआ। करीब 33 मिनट के भाषण में शुरुआत के 9 मिनट राजनाथ सिंह खड़े होकर बोले, उसके बाद पैर में चोट की वजह से उन्होंने बैठकर संबोधित किया।

राजनाथ सिंह के भाषण के शुरुआत में सभास्थल में लोग ध्यानपूर्वक उनकी बातों को सुना। भाषण के पहले दौर में लोगों ने भाषण को रिस्पांस किया, लेकिन कुछ देर बाद लोग खिसकना शुरू कर दिये। फिर देखते–देखते आगे की दो -तीन लाईन छोड़कर पीछे की पूरी कुर्सियां खाली हो गई। देखने वाले देख कर ताजुब कर रहे थे। कई लोग बातें बना रहे थे। बीच सभा में छोड़कर जा रहे लोगो में एक‌ सविता देवी से पूछने पर उन्होंने कहा : बस यही है, यही तो है और यह कहते हुए अन्य महिलाओ के साथ वह सभास्थल से बाहर निकल गई।

जिलाध्यक्ष ने किया इंकार
इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय से पूछने पर उन्होंने ऐसी कोई भी बात से इनका किया। बोले ऐसा कुछ नहीं हुआ, लोगो ने बहुत उत्साहपूर्वक राजनाथ सिंह को सुना। जो लोग खाली कुर्सी होने की बात बोल रहे है उनकी कोई मनसा पूरी नहीं हुई होगी। Video :

ढुलू महतो पर दर्ज है कई मुकदमा
बताया जा रहा है धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ढुलू महतो की छवि लोगो के बीच मुद्दा है। ढुलू महतो द्वारा भरे गए नॉमिनेशन पेपर के अनुसार उनपर 20 क्रिमिनल केस है और दो पर उनको सजा हो चुकी है। इधर सांसद पी एन सिंह का टिकट कट जाने उनके समर्थक खफा हैं। झारखण्ड में राजपूत समुदाय से भाजपा द्वारा प्रत्याशी नहीं दिए जाने से धनबाद का राजपूत समाज का झुकाव इस बार बीजेपी की तरफ कम देखा जा रहा है। वहीं, कुछ दिनों पहले ढुलू महतो द्वारा धनबाद विधायक राज सिन्हा पर टिप्पणी किया गया था, इससे राज सिन्हा और उनके समर्थक भी नाराज है। विरोधी दल कांग्रेस द्वारा राजपूत समाज से प्रत्याशी अनुपमा सिंह को उतरा गया है। इन सब को देखते हुए खासतौर पर राजपूत समाज को साधने राजनाथ सिंह को लाया गया था।

इशारा में राजनाथ सिंह ने की नाराज़गी की बात
स्तिथि को भांपते हुए राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में यह भी कहा कि – धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो धनबाद लोकसभा की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे. धनबाद के सशक्त आवाज बनेंगे. नाराजगी अगर ढुलू महतो से है तो उसे दूर करें, क्योंकि यह मतदान देश बनाने के लिए है. सशक्त भारत बनाने के लिए है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!